[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ बठिंडा : पंजाब में मीजल-रूबेला अभियान के शुरू होने से पहले लगातार विवादों में घिरे मीजल-रूबेला अभियान में ठीक एक हफ्ते बाद मीजल-रूबेला टीका लगने से एक 6 साल के बच्ची को अपने चपेट में ले लिया / बच्चे की इस तरह से हुई अचानक मौत के बाद बठिंडा के जिला प्रशाशन में हड़कंप मच गया है / इस घटना के बाद पुरे बठिंडा शहर में चर्चाओं का दौर तो शुरू हो गया है साथ ही इस खबर के बाद डीसी ने सिविल सर्जन व स्कूल स्टाफ के साथ अस्पताल में मीटिंग की और मामले की जाँच शुरू करने के आदेश जारी किये /
इस घटना के बाद स्कूल अध्यापकों ने बताया की बच्ची का नाम गुरनूर को चार तारीख को टीका लगाया गया था और पांच तारिक को वह स्कूल भी आई थी लेकिन उसकी तबियत ठीक नहीं थी / उन्होंने ने कहा की शायद टीके के रिएक्शन की वजह से बची डिहाइड्रेशन का शिकार हुई है / फ़िलहाल इस घटना के सम्बन्ध में जिला प्रशाशन जाँच मैं जुट गई है /