PTB News

Latest news
अब BJP के काम में RSS का नहीं होगा कोई दखल, दायरे में रहेगी संघ और बीजेपी हरियाणा में सचिवालय को RDX से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, देश का यह एयरपोर्ट 1 घंटे की बारिश में हुआ पानी-पानी, जालंधर, पुलिस व बदमाशों में एनकाउंटर, गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा हुआ जख्मी, 19 केसों में था ना... पंजाब पुलिस और आतंकियों में हुई मुठभेड़, ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल के 6 सदस्य काबू, 1 हुआ घायल, जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा,
Translate

एच.एम.वी. ने मनाया 95वां स्थापना दिवस,

HMV Celebrated Foundation Day

HMV Celebrated Foundation Day

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : उत्तरी भारत की सुविख्यात व सुप्रसिद्ध संस्था हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्रांगण में संस्था के 95वें वर्षों की सफलापूर्ति पर तीन दिवसीय 95वां स्थापना दिवस प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के सदैव उत्साहपूर्ण मार्गदर्शन अधीन मनाया गया /

.

इस अवसर पर सर्वप्रथम परमपिता परमात्मा के चरणों में नतमस्तक होते हुए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया / सर्वमंगल की कामना हेतु मन्त्रोच्चारण कर प्रभु चरणों में प्रार्थना की गई / इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम, जालंधर स. हरचरण सिंह, श्रीमती वाणी विज (डायरैक्टर, दैनिक सवेरा) एवं सुश्री बीनू राजपूत (दस्तावेजी फिल्म निर्माता व निर्देशिका, एमबैस्डर फिट इंडिया मूवमैंट) उपस्थित रहे /

इसी सुअवसर पर लोकल कमेटी से डॉ. पवन गुप्ता, श्री अशोक परुथी, श्री एस.पी. सहदेव भी उपस्थित रहे / इसी शृंखला में श्री सरदारजीत बावा (रिटा. सीनियर प्रोड्यूसर दूरदर्शन, जालंधर), श्रीमती सीमा सोनी और आर.जे. हिमांशु रेडियो सिटी से उपस्थित रहे /

.

इस शुभावसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने सभी आर्यबन्धुओं एवं मातृशक्ति का संस्था प्रांगण में हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि एच.एम.वी.संस्था सदैव अपने समक्ष आई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए 95वें वर्ष पूर्ण कर प्रगति पथ पर नव उत्साह व नवचेतना से अग्रसर है /

उन्होंने संस्था की स्थापना से लेकर अब तक संस्था की प्रगति में दिए प्रत्येक योगदान हेतु समस्त ऋषिजनों एवं पूर्व प्राचार्यों के प्रति नमन प्रस्तुत किया एवं कहा कि यदि संस्था इस स्वर्णिम मुकाम पर है तो यह सभी बुद्दिजनों एवं ऋषिजनों का शुभाशीष ही है /

.

उन्होंने कहा कि एच.एम.वी. संस्था छात्राओं का केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं करती बल्कि सर्वांगीण विकास करने में भी सक्षम है / उन्होंने बताया कि संस्था रेडियो आवाज का विमोचन करने जा रही है जिस हेतु उन्होंने मास कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा और श्रीमती ज्योति सहगल को बधाई दी /

HMV Celebrated Foundation Day
एच.एम.वी. ने मनाया 95वां स्थापना दिवस,

रेडियो एप की लांचिंग प्रसिद्ध पंजाबी गायक श्री फिरोज खान द्वारा की गई / फिरोज खान ने संस्था को इस प्रयास के लिए बधाई दी और मास कम्युनिकेशन विभाग को रेडियो के क्षेत्र में बढिय़ा काम करने के लिए प्रेरित किया / उन्होंने बताया कि संस्था की एन.एस.एस. ए.एन.ओ. लैफ्टिनैंट सोनिया महेंद्रू की ओर से एन.सी.सी. हैड क्वार्टर के प्रयास से एच.एम.वी. चौक की स्वामी विवेवानंद जी की प्रतिमूर्ति की देखभाल का उत्तरदायित्व भी लिया गया है जिसे संस्था पूर्णता श्रद्धा भाव से सम्पन्न करेगी /

.

उन्होंने डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी जी के संदेश आर्य बनो, श्रेष्ठ बनो को भी सभी के साथ सांझा किया / उन्होंने जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद (चेयरमैन लोकल कमेटी) जी के संदेश सद्विचार, अच्छा स्वास्थ्य व अच्छी मनोकामना का भी संदेश प्रेषित किया /

स. हरचरण सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम जालंधर ने संस्था के 95वें स्थापना दिवस की बधाई दी एवं कहा कि एच.एम.वी. संस्था सदैव स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में अपना अतुलनीय योगदान प्रदान करती रही है / उन्होंने भविष्य में भी संस्था से सहयोग मिलने का विश्वास व्यक्त किया /

.

श्रीमती वाणी विज (डायरैक्टर, दैनिक सवेरा) ने भी संस्था के 95वें स्थापना दिवस पर बधाई दी और संस्था की ओर से किए जा रहे असंख्य प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की / सुश्री बीनू राजपूत (फिल्म निर्माता व निर्देशिका) ने भी संस्था में आकर आभार व्यक्त किया एवं संस्था की पूर्व छात्रा होने के नाते संस्था से मिले संस्कार व ज्ञान के प्रति सदैव वचनबद्ध रहने को कहा /

भारत सरकार की ओर से उन्हें फिट इंडिया मूवमैंट का एम्बैस्डर भी चुना गया है / श्री सरदारजीत बावा जी ने भी अपने संभाषण में संस्था के गौरवमय इतिहास की चर्चा की / संस्था में लगाए गए प्रयास बाक्स से प्राप्त धनराशि में कालेज द्वारा समान धनराशि डालकर एक चैक डीन अकादमिक डॉ. कंवलदीप कौर को प्राचार्या डॉ. अजय सरीन द्वारा सौंपा गया जिसे छात्राओं के विकास में लगाया जाएगा /

.

इस अवसर पर मीडिया सैक्टर की ओर से ई ट्री ऐप का विमोचन श्री जगजीत भाटिया एवं बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया के संरक्षण में किया गया / पंजाबी विभाग से श्रीमती कुलजीत कौर की पुस्तक ‘बूंदां बनन समन्दर’ का भी विमोचन किया गया / इसके साथ ही एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की ओर से इस अवसर पर सृजन पत्रिका एवं स्कूल प्रोस्पैक्टस का विमोचन श्रीमती मीनाक्षी स्याल एवं टीम श्री सुशील कुमार, श्रीमती लवलीन, श्रीमती अनुराधा ठाकुर व श्रीमती जसप्रीत के संरक्षण में किया गया /

.

इस अवसर पर संस्था के कामर्स एवं डिजाइनिंग विभाग की ओर से युवा छात्राओं एवं नारी सशक्तिगरण को उत्साहित करते हुए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया / रन फार लाइफ फिल्म का निर्माण हंसराज महिला महाविद्यालय के सहयोग से फिट इंडिया मूवमैंट भारत सरकार की ओर से बीनू राजपूत के निर्देशन में किया गया है /

जिसके अन्तर्गत रन फार लाइफ का आयोजन एच.एम.वी. चौक तक किया गया जिसमें समस्त सदस्यों ने अपने दैनिक जीवन में कम से कम तीस मिनट तक अपने-आप को फिट रखने हेतु समर्पित करने का प्रण लिया / समस्त समागम का आयोजन कोआर्डिनेटर डॉ. कंवलदीप कौर व को-कोआर्डिनेटर डा. अंजना भाटिया के संरक्षण में सम्पन्न हुआ /

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें

HMV Celebrated Foundation Day

Latest News