PTB News

Latest news
जालंधर, विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान क्या डकार चूका है पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शहर के नामी... विजलेंस की गिरफ्त में चल रहे रमन अरोड़ा के रिश्तेदारों पर भी गिरी जांच की आंच, रमन अरोड़ा को साथ लेकर... पंजाब सरकार की सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान, छात्राओं ने DC और CP के साथ एक दिन व... पंजाब, वाह! आय 1.08 करोड़ लेकिन खर्च कर डाले 1.39 करोड़, बर्खास्त महिला कॉन्स्टेबल फिर विवादों में घ... जालंधर, विधायक रमन अरोड़ा फर्जी नोटिस के बाद एक और मामले में फंसे, विजिलेंस कर सकती है जाँच, हिरासत म... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की जेल में आखिर कैसे गुजरी रात, हुए भावुक, पंजाब में उप-चुनाव की हुई घोषणा, 19 जून को होगी वोटिंग, किस-किस पार्टी ने किस-किस नेता को उतारा चुना... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਬਾਇਓਲੌਜੀਕਲ ਡਾਈਵਰਸਟੀ ਦਿਵਸ, इनोसेंट हार्ट्स ने दिशा के तत्वावधान में “टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन” पर शिक्षा सम्मेलन का किया आयोजन, कपूरथला में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार, लाखों की डील से जुड़ा है मामला,
Translate

के.एम.वी. की छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने परीक्षा पे चर्चा-2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना,

KMV students & faculty listen to Prime Minister Shri Narendra Modi’s address on 'Pariksha Pe Charcha' 2022

PTB News “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय,जालन्धर अपनी छात्राओं में जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सदा नई आदतें विकसित करने की ओर प्रयासरत रहता है। इस ही दिशा में के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकंडरी स्कूल एवं कॉलेज की छात्राओं और फैकल्टी ने परीक्षा पर चर्चा-2022 प्रोग्राम के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। परीक्षा पे चर्चा भारत में इम्तिहानों में बैठने वाले विद्यार्थियों में लोकप्रिय एवं बहुप्रतीक्षित वार्षिक प्रोग्राम है।

इस बार के प्रोग्राम में माननीय प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं माता-पिता से बात कर उनकी समस्याओं का निदान पेश किया। परीक्षा पर चर्चा के इस साल के पांचवें एडिशन पर अपने संबोधन के दौरान मोदी जी ने कहा कि विद्यार्थियों को कई बार फैसले लेने में मुुश्किलों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों को अपने सहपाठियों के साथ कक्षा में जो कुछ भी सीखा है उसे दोहराने की आदत विकसित करनी चाहिए ताकि उन्हें इकट्ठे मिलकर इस ज्ञान को प्राप्त करने में सहायक होगी।

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई बार माता-पिता अपने बच्चों की क्षमताओं एवं रुचि पर गौर करने में असफल हो जाते हैं तथा उन्हें इस चीज की समझ पैदा करनी चाहिए कि प्रत्येक बच्चे में असाधारण गुण होते हैं जिनके अनुसार माता-पिता एवं प्रध्यापक उस बच्चे के जीवन को तराश एवं संवार सकते हैं। इसके अलावा अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यह नहीं महसूस करना चाहिए कि वह पीछे रह गए हैं बल्कि अपनी मेहनत एवं लगन के साथ निरंतर आगे बढऩे की ओर अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षा में अंतराल के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा ज्ञान प्राप्त करने के सिद्धांत पर आधारित है जबकि ऑफलाइन शिक्षा उस ज्ञान को कायम रखने और विद्यार्थियों के रूप में इसको व्यवहार में लेकर आने के बारे में है। ऑनलाइन शिक्षा प्राप्ति के समय अपने आपका आत्म-अनुमान करना चाहिए कि उनके द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के समय ऑनलाइन माध्यमों का सही तरीके से प्रयोग किया जा रहा है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थि को परीक्षाओं के दौरान चिंता के माहौल से दूर रहते हुए सकारात्मक सोच को धारणा करने की अपील की।

इस प्रोग्राम के बाद के.एम.वी. की छात्राओं ने अपने आप को प्रेरित महसूस किया क्योंकि इस दौरान उनकी परीक्षाओं एवं कैरियर से संबंधित विभिन्न समस्याओं के जवाब भी हासिल हुए। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर बात करते हुए कहा कि यह विशेष प्रोग्राम विद्यार्थियों के मन में हमेशा आत्मविश्वास एवं हौसला पैदा करता है क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सकारात्मक संबोधन हमारे देश के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक पथ-प्रदर्शक के रूप में काम करेगा।

Latest News