PTB Big Crime News पटियाल : पटियाला स्थित एक गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार एक दुकान में कुछ लोगों द्वारा लड़ाई-झगड़ा किया गया और बुजुर्ग के साथ भी मारपीट की गई। आपसी झड़प इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति द्वारा गुस्से में आकर कड़ाही में रखा गर्म-गर्म तेल बच्चों पर फैंक दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थिति का जायजा लेते हुए 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि फिलहाल बच्चों की हालत ठीक है क्योंकि गर्म-गर्म तेल बच्चों की टांगों पर गिरा था। जिक्रयोग्य है कि दुकान पर बहस पैसे के लेन-देन को लेकर शुरू हुई थी। दुकानदार ने जब पैसे की बात की तो व्यक्ति ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन पेमेंट कर दी गई है परंतु इस मामूली बात ने धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया।