PTB News “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय के छात्रावास छात्राओं को ज्ञानार्जन, विकास एवम् आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वासी तथा सामाजिक रूप से जिम्मेदार बनने हेतु विशिष्ट मंच प्रदान करता है। कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि तीन सौंदर्यतापूर्ण डिजाइन छात्रावास-ओजस्वी, कीर्ति एवम् प्रगति हरे-भरे, सुरक्षित, जीवंत वातावरण से घिरे हुए हैं।
इसके साथ ही स्पोट्र्स होस्टल है। यहां पर अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा प्रांतीय स्तर के खिलाडिय़ों की रहने व खाने-पीने की फ्री सुविधा उपलब्ध है। ए.सी. तथा नॉन ए.सी. कमरे एवम् अटैच बाथरूम कमरों में छात्राओं को सुविधाजनक रहने का सुअवसर मिलता है। बाथरूम में अत्याधुनिक फिटिंग, गीजर तथा इनसीनिरेटरस हैं।
प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने बताया कि वाई-फाई युक्त अलग कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था भी होस्टल में की गई है ताकि विद्यार्थी अपने शिक्षण के साथ टैक्नालोजी एवम् बाहरी विषय से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकें। कॉलेज लाइब्रेरी भी सायंकाल में 6 बजे तक इन बच्चियों के लिए खुली रहती है। इन्डोर जिम, योगा रूम, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोट्स तथा आउटडोर स्पोट्र्स सुविधाएं भी छात्राओं के शारीरिक विकास हेतु प्रदान की जाती हैं।
कैम्पस में ए.टी.एम., ई-बैंकिंग लॉबी एवम् यूटिलिटी स्टोर की व्यवस्था भी की गई है। संस्था की बुटीक तथा सैलून छात्राओं को न्यूनतम कीमत पर सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। 24 घंटे पावर बैकअप एवम् जैनरेटर की व्यवस्था भी उपलब्ध है। श्रीमती मीनाक्षी स्याल, कोआर्डिनेटर रैजीडैंट स्कॉलर ने बताया कि होस्टल में छात्राओं को पौष्टिक तथा साफ-सुथरा भोजन प्रदान किया जाता है।
मैस मैन्यु छात्राओं की इच्छानुसार समय-समय पर परिवर्तित भी होता रहता है। वार्डन टीम की ओर से छात्राओं के अकैडमिक, कल्चरल, एक्स्ट्रा करिकुलर एवम् सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में पूर्ण सहयोग दिया जाता है। श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने बताया कि हमारा उद्देश्य छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है। फिटनैस कक्षाएं, मैडिटेशन सैशन, युवा सशक्तिकरण कैंप हास्टल कैंपस के भीतर प्रदान किए जाते हैं। विभिन्न पिकनिक तथा एजुकेशनल टूर की भी व्यवस्था समय-समय पर की जाती है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कक्षाएं – सी.ए., बैंकिंग सैक्टर, एस.एस.सी., एन.ई.ई.टी., जे.ई.ई. इत्यादि की व्यवस्था कॉलेज परिसर में ही राष्ट्रीय स्तरीय योग्यात्मक टीम द्वारा की जाती है। हैडगर्ल सिमरन ने बताया कि सभी छात्राएं एक परिवार की भांति सभी त्योहार उत्साह के साथ मनाते हैं। यू.जी. हैडगर्ल हरजोत ने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में आयोजित विविध प्रतियोगिताएं हमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के अवसर हेतु विशिष्ट मंच प्रदान करती हैं। उसने बताया कि हैडगर्ल, ज्वाइंट हैडगर्ल, असिस्टैंट हैडगर्ल तथा प्रोकोटरस मिल प्रशासनिक कार्य में प्रतिभागिता लेती हैं जिससे उनमें प्रबन्धकीय कौशल का बीजारोपण होता है।
छात्रावास में बिहार, उत्तराखण्ड, यू.पी. राजस्थान, दिल्ली, झारखंड, हिमाचल, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्ममीर, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पंजाब के सभी जिलों से छात्राएं आकर शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को नए पंख प्रदान करती हैं। कुछ छात्राएं जिनके माता-पिता विदेश में रहते हैं, हमारे छात्रावास में रहकर शिक्षा अर्जित करती हैं। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने सभी अभिभावकों का उत्तरी भारत की इस विशिष्ट संस्था पर अपना विश्वास बनाए रखने हेतु विशेष आभार व्यक्त किया।