PTB Big Political न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बुरी हार में अपनी भी सीट ना बचा पाने के बाद पंजाब के सीएम चन्नी पंजाब से ऐसे गायब हुए कि कहीं दिखाई नहीं दिए / लंबे समय से राजनीति से दूर रहने के बाद एक बार फिर चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रूप से दिखाई देंगे /
एक मौका था जब पंजाब का सीएम बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी एक थोड़े से समय में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे थे, लेकिन जल्दी ये कामयाबी हासिल हुई उतनी ही जल्दी वो एक गुमनाम सा चेहरा भी बन गया / कहते है ना समय बदलते देर नहीं लगती ठीक वैसा ही चरणजीत सिंह चन्नी के साथ हुआ रातों-रात को पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए और एक समय फिर ऐसा आया कि वो खुद अपनी सीट पर जीत नहीं पाए /
यह सब हुआ महज 6 से 7 महीने के अंतराल में, हार मुंह देखने के बाद भी चन्नी की मुश्किलें कम नहीं हुई थी / रेत खनन मामले में चरणजीत चन्नी को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया और लगभग 6 घंटे तक पूछताछ भी की थी / इसके बाद तो ऐसा लगा मानो चन्नी खुद राजनीति से दूर होना चाह रहे है / विधासभा चुनाव में हार का जिम्मा को चन्नी ने ले लिया लेकिन उसके बाद पार्टी नेताओं से दूर हो गए /
उनसे कोई मीटिंग तक नहीं की, पार्टी के कई नेताओं ने चन्नी का विरोध भी किया लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया तक नहीं आई, यहां तक की कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके सुनील जाखड़ ने चन्नी को लेकर विवादित बयान भी दिया लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई / आपकों बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की भी अगले महीने पंजाब में एंट्री होने वाली है /
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि भारत जोड़ो यात्रा’ जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने से पहले आठ से नौ दिनों तक पंजाब में रहेगी, जिसको लेकर पार्टी की तरफ से तैयारिया की जा रही है / कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से होकर राजस्थान में चल रही है /