हफ्ता भर चली विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए रैगिंग के खिलाफ फ्लाई जागरूकता,
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय,जालंधर एंटी रैगिंग सैल द्वारा यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन एवं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयास में एंटी रैगिंग वीक मनाया गया. इस दौरान हफ्ता भर विभिन्न गतिविधियों जैसे पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, लोगो डिज़ाइनिंग, निबंध लेखन, डिबेट, रैली आदि का आयोजन करवाया गया जिनमें छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
अपनी सृजनात्मकता का बाखूबी प्रदर्शन करते हुए छात्राओं ने रैगिंग के खिलाफ एकसुर होकर जागरूकता फैलाई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि मौजूदा समय में रैगिंग जैसी प्रथाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करने एवं इनके खंडन के लिए बने हुए कानून के महत्व को समझाना बेहद ज़रूरी है.
रैगिंग ना केवल किसी विद्यार्थी को उसके जीवन लक्ष्य की ओर बढ़ने से रोकती है वहीं साथ ही संस्था के लिए भी दीमक के जैसे काम करती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कन्या महा विद्यालय एंटी रैगिंग संस्था होने के नाते नई छात्राओं को एक ऐसा सकारात्मक माहौल प्रदान करता है जिस में रहते हुए वह अच्छी शिक्षा हासिल कर सफलता की नई बुलंदियों को छू सकती है.
इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा नोडल अफसर डॉ. सिमरजीत कौर के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की.