PTB News

Latest news
जालंधर, विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान क्या डकार चूका है पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शहर के नामी... विजलेंस की गिरफ्त में चल रहे रमन अरोड़ा के रिश्तेदारों पर भी गिरी जांच की आंच, रमन अरोड़ा को साथ लेकर... पंजाब सरकार की सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान, छात्राओं ने DC और CP के साथ एक दिन व... पंजाब, वाह! आय 1.08 करोड़ लेकिन खर्च कर डाले 1.39 करोड़, बर्खास्त महिला कॉन्स्टेबल फिर विवादों में घ... जालंधर, विधायक रमन अरोड़ा फर्जी नोटिस के बाद एक और मामले में फंसे, विजिलेंस कर सकती है जाँच, हिरासत म... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की जेल में आखिर कैसे गुजरी रात, हुए भावुक, पंजाब में उप-चुनाव की हुई घोषणा, 19 जून को होगी वोटिंग, किस-किस पार्टी ने किस-किस नेता को उतारा चुना... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਬਾਇਓਲੌਜੀਕਲ ਡਾਈਵਰਸਟੀ ਦਿਵਸ, इनोसेंट हार्ट्स ने दिशा के तत्वावधान में “टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन” पर शिक्षा सम्मेलन का किया आयोजन, कपूरथला में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार, लाखों की डील से जुड़ा है मामला,
Translate

पंजाब, वाह! आय 1.08 करोड़ लेकिन खर्च कर डाले 1.39 करोड़, बर्खास्त महिला कॉन्स्टेबल फिर विवादों में घिरी, किया गिरफ्तार,

punjab-bathinda-dismissed-female-constable-amandeep-kaur-again-controversy-big-news

PTB Big न्यूज़ बठिंडा : बठिंडा में हेरोइन तस्करी मामले से चर्चा में आई बर्खास्त महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर एक बार फिर कानूनी विवाद में फंस गई है। विजिलेंस ब्यूरो ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में हिरासत में लिया है। विजिलेंस ब्यूरो की जांच में सामने आया है कि अमनदीप कौर की कुल आय 1 करोड़ 8 लाख रुपए है, जबकि उनका खर्च 1 करोड़ 39 लाख रुपए का है। विजिलेंस विभाग को मिली शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

.

.

डीएसपी विजिलेंस कुलवंत सिंह के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि अमनदीप कौर कुछ दिन पहले ही हेरोइन तस्करी के एक मामले में जमानत पर रिहा हुई थीं। रिहाई के बाद उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पुलिस पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि उनकी सारी संपत्ति उनकी वैध कमाई से अर्जित की गई है। आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ब्यूरो अमनदीप कौर को कोर्ट में पेश करेगा

.

और रिमांड लेकर आय से अधिक संपत्ति के स्रोत की जांच करेगा। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले अमनदीप कौर को बठिंडा के लाडली धी चौक से पुलिस ने 2 अप्रैल, 2025 को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद डिपार्टमेंट ने उसे सस्पेंड कर दिया था। अभी 29 अप्रैल को ही ड्रग्स मामले में अमनदीप कौर को जमानत मिली थी। अपनी इंस्टाग्राम रीलों से अमनदीप कौर चर्चा में रहती थी।

.

विजिलेंस की ये कार्रवाई बठिंडा जोन की तरफ से की गई है। अमनदीप कौर की गिरफ्तारी के बाद उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल सामने आई। सोशल मीडिया पर रोलेक्स घड़ी, थार गाड़ी और आलीशान घर के वीडियो डाले थे। हाल ही में, अमनदीप ने दावा किया था कि उसे गलत तरीके से फंसाया गया है, लेकिन विजिलेंस विभाग को उसकी आय से ज़्यादा संपत्ति और संदिग्ध लेन-देन के बारे में जानकारी मिली थी।

.

विजिलेंस के रिकॉर्ड के अनुसार, अमनदीप की आय लगभग 1.08 करोड़ रुपए थी, जबकि उसका खर्च 1.39 करोड़ रुपए पाया गया। उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस विभाग अमनदीप की आय के स्रोतों की जांच करना चाहता है। वे यह पता लगाना चाहते हैं कि एक सिपाही के वेतन में इतनी शान-शौकत कैसे संभव है। अमनदीप की संपत्ति, बैंक खाते और संबंधों की भी जांच की जाएगी।

.

Latest News