Audio Viral होने के बाद कोंग्रेसी विधायक सुखपाल खैरा ने IPS अधिकारी को लेकर किया बड़ा खुलासा,
PTB Big न्यूज़ जालंधर / लुधियाना : पंजाब पुलिस विभाग इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे पंजाब पुलिस की छवि लगातार खराब हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों कर्नल के साथ मारपीट मामले की हो चाहे, पंजाब पुलिस की इंस्टा क़्वीन का चिट्टा के साथ पकड़े जाना, जिससे पंजाब पुलिस विभाग के ऊपर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके चर्चे पंजाब ही नहीं विदेशों में भी होने लगे हैं,
.यही नहीं कई न्यूज़ चैनलों के ऊपर इस मामले के बारे में खुल कर तो किसी में बिना नाम लिए ख़बरें भी चल रही हैं। दरअसल यह मामला पंजाब पुलिस विभाग में तैनात एक IPS अधिकारी जोकि जालंधर से ट्रांसफर हो चूका है का एक कथित ऑडियो (Audio) एक Youtube Channel जोकि Canada से चलता है पर प्रसारित होने के बाद एक विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें यह IPS कथित तौर पर 2 महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाने के लिए वित्तीय व्यवस्था पर बातचीत करते हुए सूना जा रहा है।
.ऑडियो, जो नौकरशाही और राजनीतिक हलकों में वायरल हो चूका है, में स्पष्ट संवाद शामिल है, जिसमें एक IPS अधिकारी प्रस्तावित कार्य के विवरण, जिसमें भुगतान और शर्तें शामिल हैं, पर चर्चा करता है। ट्रांसक्रिप्ट, जिसे अब व्यापक रूप से साझा किया गया है, में उक्त IPS अधिकारी कथित तौर पर महिला को ₹20,000 और उसके साथी के लिए भी अलग से राशि की पेशकश करते हुए “उचित थ्रीसम” पर जोर देते हुए दिखाई देता है।
.इस Audio क्लिप में महिला को प्रस्ताव का विरोध करते हुए भी सुना जा सकता है और बाद में उक्त अधिकारी द्वारा प्रस्तावित राशि कम करने पर उसे “चिंदी चोर” कहते हुए उससे भिड़ते हुए भी सुना जा सकता है। इस बातचीत के अंत: में अधिकारी मांग भरे लहजे में अपनी अपेक्षाएं व्यक्त करता है। इस क्लिप की अभी तक पंजाब के किसी भी अधिकारी ने इस Viral Audio व
.Audio से सम्बन्धित IPS अधिकारी है या नहीं? की कोई भी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है, लेकिन कथित तौर पर इसे Canada के एक Youtuber हरप्रीत सिंह ने अपने Online Channel के माध्यम से शेयर किया है। वहीं सूत्रों के अनुसार यह Recoding पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, डीजीपी गौरव यादव और अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे वरिष्ठ AAP नेताओं सहित उच्च-स्तरीय अधिकारियों तक भी पहुँच चुकी है।
.आपको यह भी बता दें कि इस कथित ऑडियो का विमोचन एक ऐसे संवेदनशील समय में हुआ है, जब लुधियाना पश्चिम में AAP विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की मौत के बाद उपचुनाव होने वाले हैं। इस घटना ने राजनीतिक दलों में चिंता पैदा कर दी है। यदि यह कथित आदान-प्रदान सत्यापित हो जाता है, तो यह भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 370ए के अंतर्गत आ सकता है, जो मानव तस्करी के जरिए लाए गए व्यक्तियों के साथ यौन क्रियाकलापों में शामिल होने को अपराध मानता है तथा इसके लिए पांच वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है।
.वहीं आपको यह भी बता दें कि पांच साल पहले भी एक संबंधित मामले में, दो यूपी-कैडर के IPS अधिकारियों को एक यौन स्पष्ट वीडियो चैट (Audio Chat) सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया था, जिससे शीर्ष स्तर के अधिकारियों के बीच कदाचार का मुद्दा और उजागर हुआ था। वहीं सूत्रों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गृह मंत्रालय और प्रशिक्षण विभाग को कथित तौर पर इस Audio के बारे में जानकारी दे दी गई है और जल्द ही इस Viral Audio की फोरेंसिक जांच भी शुरू हो सकती है।
.वहीं अब इस Viral Audio के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खेहरा भी कूद पड़े हैं उन्होंने तो इस कथित ऑडियो से जुड़े अधिकारी तक का नाम भी लेने से गुरेज नहीं किया। उनका कहना है कि यह वहीं IPS अधिकारी है जिसने हाल ही के दिनों में जिला जालंधर में हुए उप-चुनावों पंजाब की मौजूदा सरकार के उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोटों से विजय दिलाई थी।
सुखपाल सिंह खेहरा के अनुसार यह IPS अधिकारी सरकार का कमाऊ पूत है, जिसके खिलाफ पहले भी होशियारपुर के एक कारोबारी के साथ किये गए एक बड़े कांड में हाथ होने के बावजूद उसे नौकरी से बर्खास्त करने की बजाए बड़ी जिम्मदेदारी दे दी गई है। जिसके बाद उक्त पीड़ित हाईकोर्ट में पहुंच गया और सारा भेद खुल गया। सुखपाल सिंह खेहरा का कहना है कि इस ऑडियो की पूर्ण रूप से जाँच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके।