PTB News

Latest news
IVY वर्ल्ड स्कूल-गणतंत्र दिवस समारोह जालंधर इनोसेंट हार्ट्स में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस देश के लोगों को रिचार्ज के नाम पर लुट रही हैं मोबाइल कंपनियां, अब कसेगा शिकंजा, जाने पूरा मामला, अब विदेशी भक्त भी खुलकर दे सकेंगे दान, देश के प्रसिद्ध मंदिर को मिला FCRA लाइसेंस, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का ट्रायल हुआ पूरा, माइनस 10° में भी चलेगी, कोच में बाथरूम में हीटर की विशेष ... फिर हुए 135 के करीब दवाओं के सैंपल फेल, हार्ट, शुगर, हाई बीपी-डायबिटीज समेत कई टैबलेट के नाम शामिल, बड़ी खबर, प्रवेश वर्मा ने लगवाई अरविन्द केजरीवाल को यमुना में डुबकी, शुरू हुआ बवाल? Donald Trump ने व्हाइट हाउस में इस शख्स की एंट्री के बाद भारतीयों को लेकर दिया बड़ा ब्यान, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने गणतंत्र दिवस पर करवाई जा रही गतिविधियों के दौरान ज़ीरो कार्बन फुटप्रिंट इनि... केएमवी की अवनीत कौर और तनवीर कौर ने एम.कॉम सेमेस्टर-III के परिणामों में प्रथम स्थान किया हासिल,
Translate

अब विदेशी भक्त भी खुलकर दे सकेंगे दान, देश के प्रसिद्ध मंदिर को मिला FCRA लाइसेंस,

banke-bihari-temple-gets-fcra-registration-on-court-appointed-committee-application-big-news

.

PTB न्यूज़ “धार्मिक” : केंद्र सरकार ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को FCRA लाइसेंस दे दिया है। यानी अब विदेशी भक्त मंदिर में खुलकर दान दे सकेंगे। मंदिर के संचालन के लिए कोर्ट द्वारा गठित प्रबंधन समिति ने इस लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था। कोर्ट की मंजूरी के बाद इस आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई। कोर्ट द्वारा गठित प्रबंधन समिति के आवेदन के अनुसार, मंदिर के खजाने में बहुत सारी विदेशी मुद्राएं हैं और

.

.

वे आगे भी विदेशों से दान प्राप्त करने का इरादा रखते हैं। बता दें कि बांके बिहारी मंदिर का प्रबंधन वर्तमान में कोर्ट द्वारा ही किया जा रहा है। इसके प्रबंधन के लिए कोर्ट ने एक समिति बनाई है जो इसके कामकाज देखती है। मंदिर पहले निजी प्रबंधन के अधीन था। पुजारियों के परिवार द्वारा इसका प्रबंधन किया जाता था। बांके बिहारी मंदिर का निर्माण 550 साल पुराना है।

.

पीढ़ी दर पीढ़ी यहां पूजा अर्चना का काम और प्रबंधन पुजारियों के परिवारों द्वारा ही देखा जाता रहा है। सेवायत गोस्वामी, सारस्वत ब्राह्मण और स्वामी हरिदास के वंशज इस मंदिर को चलाते रहे हैं। राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद इस मंदिर का प्रबंधन कोर्ट द्वारा गठित समिति ही देख रही है। राज्य सरकार के सूत्रों की मानें तो कि मंदिर के पास वर्तमान में सोने-चांदी और

.

.

अन्य किमती सामानों के साथ ही 480 करोड़ रुपए का फंड है। इसमें विदेशी फंड भी शामिल है। इस विदेश दान का उपयोग करने के लिए और आगे भी विदेशी दान प्राप्त करने के लिए मंदिर को विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 के तहत रजिस्ट्रेशन की जरूरत थी। FCRA, 2010 के तहत गैर सरकारी संगठन और समूहों को विदेश से किसी भी तरह का फंड हासिल करने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया था।

.

Latest News