[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
EC ने दिए जांच के आदेश, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ बेंगलुरु : आज बेंगलुरु के नॉर्थ में स्थित राज राजेश्वरी नगर में किराए के एक मकान में देर रात करीब 10 हजार वोटर ID कार्ड बरामद किए गए हैं / इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दे दिए हैं /
चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि 9746 वोटर आईडी बरामद किए गए हैं / जिस घर से वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं वह मंजुला नंजामरी नाम की एक नेता का है जिसे उन्होंने राकेश कुमार नाम के शख्स को किराए पर दिया गया था / इस घटना के बाद कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर जानकारी दी कि ये आई कार्ड इलाके के स्लम में रहने वाले लोगों के हैं /
जिला निर्वाचन अधिकारी और ऑब्जर्वर्स को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है / संजीव कुमार ने कहा, ‘इस घर से चुनाव की पावती की तरह दिखने वाले एक लाख से ज्यादा चिट भी बरामद किए गए हैं.’ उन्होंने कहा कि कितने चिट फर्जी हैं और कितने सही हैं इसकी भी जांच की जाएगी और आगामी चुनाव में इनका किस तरीके से इस्तेमाल किए जाने की योजना थी इस पर भी विचार किया जाएगा /
निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘यह एक गंभीर मामला है लेकिन हम जांच के बिना कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं / कुछ गड़बड़ जरूर है. जिसने भी यह किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी /’