PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब में अब जिस डीलर से गाड़ी खरीदेंगे, वहीं गाड़ी की रजिस्ट्रेशन हो जाएगी। इसके बाद स्मार्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की होम डिलीवरी होगी। CM भगवंत मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने यह सुविधा शुरू कर दी है। इससे लोगों को RC बनवाने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
सरकार के मुताबिक सभी डीलरों को नई गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन के अधिकार दे दिए गए हैं। लोग गाड़ी खरीदने के बाद उसका नंबर भी मौके पर ही चुन सकते हैं। डीलर स्तर पर ही गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को मंजूरी मिलेगी। वहीं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) की अप्रूवल भी डीलर देंगे। इसके बाद लोग ई RC डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
अभी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन डीलर के स्तर पर हो जाता है लेकिन फिर RC के लिए कभी RTA ऑफिस तो कभी डीलर के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब लोग ई RC डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद RC के लिए डीलर या RTA ऑफिस नहीं जाना होगा। उसकी होम डिलीवरी होगी। यह प्रक्रिया आसानी से चले, इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग की इसकी मॉनीटरिंग भी करेगा।