पहले भी कई ठगी के मामले हैं अलग-अलग थानों में दर्ज, जमानत लेकर फिर शुरू कर देते हैं ठगी का कारोबार,
नहीं है इनको जिला प्रशासन व जिला पुलिस का भय, अनगिनत मामले दर्ज होने के बावजदू जिला प्रशासन जाँच से कैसे बच निकले दोनों Travel Agent,
PTB Big Exclusive न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर जिला जोकि इमीग्रेशन इंडस्ट्री (immigration industry) का हब माना जाता है में पिछले काफी समय से ठगी के कारोबार में लिप्त कुछ Travel एजेंटों के नाम उजागर होने के बाद से इमीग्रेशन इंडस्ट्री (Immigration Industry) में काम करने वाले एजेंटों पर से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जिला प्रशासन से लेकर जिला पुलिस के चंद अधिकारीयों द्वारा की जा रही अनदेखी,
. .जिसकी वजह से रोजाना ही जालंधर जिले से लेकर पूरे पंजाब में कुछ ठग ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर मोटे पैसे ठगने का कारोबार करते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों यानी 27 मार्च को उस समय सामने आया जब जालंधर के दो भाइयों द्वारा Canada की PR लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी मारी गई। यही नहीं इस ठगी की साजिश में एक ठग Travel Agent की पत्नी भी शामिल है,
जिनके खिलाफ जालंधर पुलिस ने IPC की धारा 1860 के तहत 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति समीर सचदेवा पुत्र इंद्रजीत सचदेवा जोकि निवासी दीप एवेन्यू तरनतारन का रहने वाला है ने PTB News की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि वह बीते कई सालों से विदेश जाने के सपने संजोए हुए था कई बार कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली, लेकिन 2020 में उन्होंने सोशल मीडिया यानी फेसबुक पेज पर एक विज्ञापन
. .जोकि कनाडा में PR दिलवाने से संबंधित था। जोकि जालंधर के Travel Agent द्वारा दिया गया था को देखकर उक्त Travel एजेंटों यानी विकास ठाकुर, राहुल ठाकुर, के ऑफिस Dreams comes True 502, 4th Floor, Delta Chamber, में संपर्क किया। जिसके बाद उन्होंने Dreams comes True जालंधर में पहुंचे तो उनकी मुलाकात ऑफिस में काम करती लड़की दीक्षा ठाकुर से हुई, जिसने हमें Vikas Thakur, Rahul Thakur से मिलवाया, लेकिन बाद में उनको पता चला की
दीक्षा ठाकुर (Diksha Thakur) Travel Agent Rahul Thakur की ही पत्नी है। पीड़ित व्यक्ति समीर सचदेवा ने आगे PTB News की टीम को बताया की अक्टूबर 2020 में वह दोनों Travel एजेंटों Vikas Thakur, Rahul Thakur से मिले थे। पीड़ित समीर सचदेवा ने आगे बताया कि इस दौरान Travel Agent Vikas Thakur ने उनको Canada की PR दिलवाने के लिए 45 (CAD) कैनेडियन डॉलर यानी भारतीय रूपये के अनुसार जिसकी कीमत 27 लाख रुपए बनती है लेने की बात कही,
. .इस दौरान उन्होंने उनको कुछ कनाडा के लगे हुए वीज़ा भी दिखाएं, जिसके बाद उनका विश्वाश पक्का हो गया, जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले 25 जनवरी 2021 को फाइल लगवाने के लिए कुछ पेमेंट एडवांस दे दी। इसके बाद समय-समय पर यानि 13 फरवरी 2021 को उनको फ़ोन पर बताया गया कि उनका आरटीए (RTA) जिसे Residential Tenancies Act कहा जाता है आ चुका है। इसके बदले उन्होंने मेरे से 580000 नकद अपने दफ्तर दफ्तर में लिए, इसके बाद 3 लाख 3 मार्च 2021 को
फिर 1 लाख रूपये 3 अप्रैल 2021 को 120000 रुपए 6 अप्रैल 2021 को, इसी तरह 60000 रूपये 24 अप्रैल 2021 को साथ ही 2 लाख रूपये ऑनलाइन जोकि डायरेक्ट खाते में फेडरल बैंक के माध्यम से भेजे गए। इसके अलावा 22 फरवरी 2021 को 100000 रूपये 1 मार्च 2021 को लेने के बाद इस तरह अलग-अलग कई किश्तों में उन्होंने कुल 17 लाख रुपए Dreams comes True जालंधर में Vikas Thakur, Rahul Thakur को दे दिए। पैसे देने बाद यह दोनों Travel Agent लगातार उनको वीजा लगवा के देने के अनेकों बहाने लगाते रहे, लेकिन जब उन्होंने Canada का Visa नहीं लगवाकर दिया।
.पीड़ित परिवार का कहना है कि उनको शक है की Dreams comes True जालंधर के यह ठग Travel Agent Vikas Thakur और Rahul ठाकुर अपने ऑफिस और घर को बेचकर कहीं भाग सकते हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमें अब पता चला है कि इनके ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और जमानत लेकर ठगी का कारोबार कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने अब जिला जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर से इन ठग ट्रैवल एजेंट भाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इनके लाइसेंस को रद्द करने व उनके लाखों रूपये वापिस दिलवाने की गुहार लगाई है।