PTB News

Latest news
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल पहुंचे बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के आवास, प्रेमचंद मारकंडा एस डी कालेज फॉर वुमन,जालंधर के हिन्दी विभाग ने करवाया राष्ट्रीय वैबिनार, सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में मनाई गई विदाई पार्टी, पंजाब पुलिस ने इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर और उनके एक साथी को 1 किलो हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार, जालंधर, BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर निकला लॉरेंस बिश्न... BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए धमाके के बाद भड़के सुनील जाखड़, BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रनेड हमले के बाद, रवनीत बिट्टू ने घेरी भगवंत मान सरकार, जालंधर में बीजेपी के पूर्व मंत्री के घर पर अज्ञात हमलावरों ने फेंका ग्रेनेड, पुलिस थाने से 100 मीटर ... मोगा सेक्स स्कैंडल मामला, एसएसपी, एसपी और दो इंस्पेक्टरों को माननीय अदालत ने सुनाई कितने साल की सजा, एचएमवी में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना : हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर दो दिवसीय वर्क...

एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में दो लैब टेक्नीशियनों पर केस दर्ज ,

Case filed against two lab technicians for transfusion of HIV infected blood

PTB Big News बठिंडा : सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में मरीजों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने सिविल अस्पताल के दो मेडिकल लैब टेक्नीशियन (एमएलटी) पर केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

थाना कोतवाली पुलिस के पास विजिलेंस विभाग पंजाब के संयुक्त डायरेक्टर आकाशदीप सिंह की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट में बताया कि गया कि सात नवंबर 2020 को एक मरीज ने बठिंडा सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से खून लिया था। खून मरीज को चढ़ाने से पहले ब्लड बैंक के एमएलटी गुरप्रीत सिंह व गुरभेज सिंह ने इसकी जांच नहीं की।

बाद में पता चला कि मरीज को चढ़ाया खून एचआइवी पाजिटिव व्यक्ति का था। इसके चलते मरीज भी एचआइवी पाजिटिव हो गया। विजिलेंस विभाग ने जांच के बाद उक्त दोनों एमएलटी के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की। अब थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपित सिविल अस्पताल के एमएलटी गुरप्रीत सिंह व गुरभेज सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।

करीब एक साल पहले ब्लड बैंक में अक्टूबर व नवंबर के मध्य थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामला सामने आया था। जांच के बाद सेहत विभाग ने ब्लड बैंक में कार्यरत चार कांट्रेक्ट लैब टेक्नीशियनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।

Latest News