PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व अवसर पर श्री सुखमनी साहिब के पाठ का आय... बड़ी खबर, घरों से निकलने से पहले एक बार जरूर सोचें!, जारी हुआ अलर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने आखिर क्यों लगाई ED को फटकार, कहा ED अहंकारी और अमानवीय, पंजाब में कोहरे का कहर, बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, 20 से अधिक लोग हुए घायल, राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ एलान, किन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न और किनको अर्जुन अवॉर्ड, प्रधानमंत्री मोदी व दिलजीत दोसांझ की Heart Tuch मुलाकात, दोनों ने इन यादगार लम्हों को लेकर क्या कहा, Share Market, नव वर्ष के दूसरे दिन सेंसेक्स चढ़ा 1000 अंक से ऊपर, निवेशकों के चेहरे खिले, बड़ी ख़बर, नए साल के शुभारंभ पर, फिर से पंजाब सरकार को लगाई सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष पर पूरा गांव जलकर हुआ राख, कड़ाके की ठंड में 100 से ज्यादा लोग हुए बेघर, जालंधर-कपूरथला के दो युवकों ने दिया लड़का-लड़की को विदेश भेजने का झांसा, फिर कर लिया अपहरण, गिरफ्तार...
Translate

पंजाब की इस यूनिवर्सिटी में हुआ लाखों का गबन, कर्मचारी टर्मिनेट,

chandigarh-punjab-university-rupees-38-lakh-scam-female-employee-terminated

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के डॉ. सुशील नैय्यर वर्किंग वूमेन हॉस्टल की डेलीवेजर महिला कर्मचारी को 38 लाख के गबन के मामले में नौकरी से हटा दिया गया है। महिला ने नवंबर 2020 में हॉस्टल ज्वाइन किया था और स्टूडेंट्स की फीस और हॉस्टल रेंट की राशि अपने खाते में जमा करवाई थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब हॉस्टल वार्डन ने 29 मई को डीन स्टूडेंट वेलफेयर को शिकायत दी।

.

शिकायत में बताया गया कि 35 लाख रुपए का गबन हुआ है। इसमें 5.33 लाख रुपए मैस के और करीब 30 लाख रुपए हॉस्टल रेंट के शामिल थे। इसके बाद रजिस्ट्रार द्वारा जांच कमेटी बनाई गई, जिसने मामले की जांच की। शुरुआती कार्रवाई में नवरीत कौर नामक महिला क्लर्क को दोषी पाया गया और उसे टर्मिनेट कर दिया गया। महिला का वेतन और अन्य लाभ भी रोक दिए गए हैं।

.

.

गबन की राशि की रिकवरी में अब तक केवल 97 हजार रुपए ही वसूल किए जा सके हैं। कमेटी ने पिछले तीन सालों के ऑडिट रिकॉर्ड चेक करने के निर्देश दिए हैं। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि गबन की राशि 50 लाख रुपए से भी अधिक हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच जारी है। इंटरनल जांच के आधार पर 15 से 20 लाख रुपए के अतिरिक्त गबन की संभावना भी जताई गई है।

chandigarh-punjab-university-rupees-38-lakh-scam-female-employee-terminated

जांच कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इतनी बड़ी धांधली केवल एक व्यक्ति द्वारा नहीं की जा सकती। अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। कुछ वर्ष पहले अकाउंट ब्रांच में पूजा बग्गा नामक महिला कर्मचारी द्वारा 2 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया था। हालांकि, उस समय भी अन्य अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठे थे, लेकिन कार्रवाई केवल महिला कर्मचारी पर ही हुई थी।

.

.

पंजाब यूनिवर्सिटी ने मामले की जांच के लिए जज को जांच अधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया है। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस गबन में और कौन-कौन शामिल है। वर्किंग वूमेन हॉस्टल वार्डन अमृतपाल कौर ने कहा कि महिला कर्मचारी को टर्मिनेट कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है। रजिस्ट्रार​​​​​​​ वाईपी वर्मा ने कहा कि मामले की विभागीय जांच चल रही है। गबन की राशि और बढ़ सकती है।

.

.

Latest News