PTB News

Latest news
ED की कांग्रेसी विधायक पिता-पुत्र के खिलाफ बड़ी करवाई, करोड़ों की संपत्ति की जब्त, जानें पूरा मामला, केएमवी की छात्राओं ने नेत्र रोग विशेषज्ञ से रिफरैकटिव सर्जरी की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक ने... एचएमवी में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता एचएमवी उत्सव का आयोजन सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, खाम्बरा में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के साथ नए सत्र की हुई शुरुआ... पी.सी.एम.एस.डी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में "इन्हेंसिंग कम्युनिकेशन स्किल्स फॉर इफेक्टिव इंप्लीमेंटेश... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं का गुरु नानक देव यूनिवर्... अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की अपने टैरिफ वॉर की शुरुआत, भारत के किस सेक्टर पर पड़ेगा भारी अ... हंसराज हंस की पत्नी हुई पंचतत्व में वीलिन, हृदय रोग से थी ग्रस्त, संगीत जगत में शोक की लहर एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की स्वर्ण जयंती एवं छठे राजेश्वरी कला-महोत्सव महाकुंभ का अद्वितीय... पंजाबी संगीत जगत के प्रसिद्ध सिंगर हंस राज हंस की पत्नी का हुआ निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार
Translate

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की अपने टैरिफ वॉर की शुरुआत, भारत के किस सेक्टर पर पड़ेगा भारी असर,

donald-trump-new-tariff-war-in-america-will-have-a-huge-impact-on-indian-automobile-sector

PTB Big न्यूज़ अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ वॉर की शुरुआत सबसे पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर से कर दी है। लंबे समय से जिस रेसिप्रोकल टैरिफ को लागू करने की बात हो रही थी, उसे अब 3 अप्रैल से प्रभावी कर दिया गया है। इसके तहत, विदेशों से अमेरिका में आयात की जाने वाली सभी कारों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप के इस फैसले से सबसे अधिक नुकसान भारत की दो प्रमुख कंपनियों –

.

मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया को होने वाला है। ये दोनों कंपनियां भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्यातक हैं। मारुति सुजुकी, जो जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के स्वामित्व में है, भारत में कई लोकप्रिय कारों का निर्माण कर उन्हें अमेरिकी बाजार में निर्यात करती है। इनमें बलेनो, जिम्नी, ग्रैंड विटारा और ब्रेजा जैसे मॉडल शामिल हैं। हुंडई मोटर इंडिया, जो दक्षिण कोरिया की कंपनी है,

.

.

भारत में बनी ऑरा, वर्ना और अल्काजार जैसी गाड़ियों को अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट करती है। टोयोटा, होंडा और फॉक्सवैगन भी भारत में कारें बनाकर अमेरिका भेजती हैं। भारत के लिए अमेरिका ऑटोमोबाइल सेक्टर के टॉप-3 निर्यात भागीदारों में शामिल है। ऐसे में यह टैरिफ सीधा भारत के ऑटो एक्सपोर्ट पर असर डालेगा, जिससे कंपनियों की लागत बढ़ेगी और बिक्री पर असर पड़ेगा। ट्रंप ने 26 मार्च को ही संकेत दिया था कि ऑटोमोबाइल पार्ट्स पर भी यह टैरिफ लागू किया जाएगा।

.

इससे भारत के ऑटो कंपोनेंट उद्योग को भारी नुकसान हो सकता है। भारत में ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री का आकार करीब 21.2 अरब डॉलर (1.8 लाख करोड़ रुपये) का है, जिसमें से लगभग एक-तिहाई निर्यात अमेरिका को होता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह टैरिफ 10% तक रहता, तो भारत को लगभग 6 अरब डॉलर (51,420 करोड़ रुपये) का नुकसान होता, लेकिन अब जब 25% टैरिफ लगाया गया है,

.

.

तो अनुमानित नुकसान 31 अरब डॉलर (करीब 2.66 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है। नए निर्यात बाजारों की तलाश: भारतीय कंपनियों को यूरोप, एशिया और मध्य पूर्व जैसे बाजारों में अपना निर्यात बढ़ाने की रणनीति अपनानी होगी। अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता: भारत सरकार को टैरिफ में राहत के लिए अमेरिका से बातचीत करनी होगी। घरेलू बाजार को मजबूत करना : सरकार को ऐसी नीतियां बनानी होंगी,

.

जिससे भारत में ऑटोमोबाइल की मांग बढ़े और कंपनियों को अमेरिकी बाजार पर अधिक निर्भर न रहना पड़े। डोनाल्ड ट्रंप का यह नया टैरिफ वॉर भारतीय ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स उद्योग के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। ऐसे में अब भारत को अपनी निर्यात रणनीति में बदलाव लाने और अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत होगी।

Latest News