PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते जालंधर कैंट के रहने वाले एक भाजपा नेता के खिलाफ जालंधर पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए उसके खिलाफ FIR दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त भाजपा नेता का नाम भरत अटवाल उर्फ़ जॉली जिसकी पत्नी सुनयना ने देर रात आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया था के बाद यह करवाई की गई है।
. . .मिली जानकारी के अनुसार भरत की पत्नी सुनयना से शादी करीब 7 महीने पहले ही हुई थी। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार मृतका सुनयना के परिवार वालों के बयानों के बाद पुलिस ने भरत अटवाल उर्फ़ जॉली सहित उसके परिवार में शामिल शोभा, राम, सोनिया, मनीषा, मोनिका, जपजी, सुख के खिलाफ थाना कैंट में संगीन धाराओं सहित मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि फ़िलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
. . .