PTB Big Accident News हरियाणा : हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम उपमंडल के तोशाम भिवानी सड़क मार्ग पर हर्बल पार्क तोशाम में घूमने गए दादी पोते की एक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. उन्हें पहले तोशाम के हॉस्पिटल में ले जाया गया जहाँ दोनो को मृत घोषित कर दिया था. बाद में दोनो को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य हॉस्पिटल में भेज दिया गया. पुलिस द्वारा गाड़ी चालक की पहचान कर ली गई है. गाड़ी चालक भिवानी का बताया जा रहा है.
तोशाम निवासी भूदत्त शर्मा की पत्नी नर्मदा और उसका इकलौता 6 वर्षीय पोता कार्तिक सुबह घूमने के लिए हर्बल पार्क में गए थे. रास्ते मे जब वे पार्क की तरफ से वापिस अपने घर की तरफ जाने के लिए हर्बल पार्क से निकले तो तोशाम भिवानी सड़क मार्ग पर क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी. मृतक के परिजन ने बताया कि आज नर्मदा अपने पोता व पोती के साथ घूमने के लिए हर्बल पार्क में गई थी. वापिस आते समय एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर से 6 वर्षीय कार्तिक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दादी नर्मदा घायल हो गई थी. लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई.