PTB News

Latest news
अब BJP के काम में RSS का नहीं होगा कोई दखल, दायरे में रहेगी संघ और बीजेपी हरियाणा में सचिवालय को RDX से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, देश का यह एयरपोर्ट 1 घंटे की बारिश में हुआ पानी-पानी, जालंधर, पुलिस व बदमाशों में एनकाउंटर, गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा हुआ जख्मी, 19 केसों में था ना... पंजाब पुलिस और आतंकियों में हुई मुठभेड़, ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल के 6 सदस्य काबू, 1 हुआ घायल, जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा,
Translate

हरियाणा में सचिवालय को RDX से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप,

haryana-faridabad-mini-secretariat-bomb-blast-threat

PTB Big न्यूज़ हरियाणा : हरियाणा के फरीदाबाद में लघु सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। DC की मेल आईडी पर मंगलवार सुबह मैसेज आया था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। डॉग और बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। सुबह का समय होने के कारण ऑफिस में कर्मचारी नहीं थे। टीमों ने सचिवालय के चप्पे-चप्पे की जांच की। हालांकि यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

.

.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमकी भरा मैसेज मद्रास टाइगर के नाम से आया था। मैसेज में लिखा था कि शाम 4 बजे धमाका किया जाएगा। हालांकि, अधिकारियों की तरफ से यह नहीं बताया गया कि मेल किसने भेजी। ऑफिस खुलने से पहले जांच की: DC विक्रम सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 6.30 बजे एक ईमेल मिली, जिसमें लघु सचिवालय में बम होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए

.

पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम को तुरंत अलर्ट किया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ऑफिस खुलने से पहले ही सचिवालय में हर जगह जांच की गई। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी: DC ने आगे बताया कि ऑफिस खुला न होने की वजह से यहां कोई अव्यवस्था नहीं हुई। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई मिली। जो इमेल से धमकी आई थी,

haryana-faridabad-mini-secretariat-bomb-blast-threat

वह अफवाह साबित हुई। लघु सचिवालय में सभी काम सामान्य रूप से चल रहे हैं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, 3 अप्रैल को भी लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब भी फरीदाबाद के DC की आधिकारिक मेल पर धमकी भेजी गई थी, जिसमें धमकी के साथ धार्मिक नारा भी लिखा था। उस समय भी जांच के दौरान पुलिस टीमों को कुछ नहीं मिला था।

.

फरीदाबाद के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। यह धमकी 21 दिसंबर 2024 को ई-मेल के जरिए दी गई थी। जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला था। धमकी सेक्टर-19, सूरजकुंड, सेक्टर-81 और बल्लभगढ़ के DPS स्कूलों को उड़ाने की थी। पुलिस ने तब भी ईमेल की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही थी। हालांकि, उसके बाद धमकी देने वाले की पहचान के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई।

.

.

Latest News