PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स ने दिशा के तत्वावधान में “टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन” पर शिक्षा सम्मेलन का किया आयोजन, कपूरथला में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार, लाखों की डील से जुड़ा है मामला, जालंधर से सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा के घर पर पड़ी विजिलेंस विभाग की रेड, मचा हड़कंप, PCM SD कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी प्रतिभा खोज परीक्षा (सी... बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फाउंडर डायरेक्टर स... हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भेंट, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट, देश के प्रसिद्ध बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान की सुरक्षा में हुई चूक, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस, पंजाब, बाजवा डेवलपर्स के मालिक के खिलाफ ED की बड़ी करवाई, सर्च ऑपरेशन जारी, करोड़ों की ठगी से जुड़ा है ...
Translate

पंजाब में आज नहीं मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, हड़ताल पर रहेंगे सभी प्राइवेट अस्पताल

Health facilities will not be available in Punjab today, all private hospitals will be on strike

PTB हेल्थ News पंजाब : पंजाब में आज मेडिकल सुविधाएं बंद रहेंगी। न ओपीडी में मरीजों को चैक किया जाएगा और न ही अस्पतालों में रुटीन का कोई काम होगा। ऐसा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के फैसले से होने जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राजस्थान के दौसा में एक भाजपा नेता के कारण सुसाइड करने वाली डॉक्टर अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एसोसिएशन ने पत्र जारी करके कहा है कि शनिवार को सारी मेडिकल सुविधाएं ठप रखी जाएंगी और खुदकुशी करने वाली चिकित्सक अर्चना शर्मा को श्रद्धांजलि भेंट की जाएगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सभी चिकित्सकों को आग्रह किया है कि वह शनिवार को अपनी सेवाएं न दें। क्योंकि दो अप्रैल को विरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आईएमए के सचिव डॉक्टर आरएस बल की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी चिकित्सकों से आग्रह है कि वह आज ओपीडी से लेकर अन्य सेवाएं न दें।

एसोसिएशन ने सुबह 11 बजे आईएम भवन में चिकित्सकों की बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में जहां दिवंगत डॉक्टर अर्चना शर्मा की मौत पर शोक व्यक्त किया जाएगा, वहीं अगली रणनीति भी तय की जाएगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल को लेकर अपने पत्र में बहुत ही सख्त शब्दों का भी प्रयोग किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पत्र में सभी सद्स्यों से यह भी आग्रह किया है कि वह नजर रखें कि कोई चिकित्सक हड़ताल के दौरान सेवाएं तो नहीं दे रहा है। यदि दे रहा है तो ऐसी काली भेड़ों की फोटो खींच कर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को भेजी जाएं, ताकि उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सके।

राजस्थान के दौसा जिले की डॉ. अर्चना की खुदखुशी का मामला बेहद गर्माता जा रहा है। देशभर में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों समेत सभी कर्मचारी अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने के लिए जगह -जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान के लालसोट में गर्भवती महिला की मौत के बाद महिला डॉक्टर पर पुलिस के जरिए हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद महिला डॉक्टर ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में एक भाजपा विधायक की शमूलियत सामने आई थी। जिस पर आरोप हैं कि उसने चिकित्सक को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। पुलिस ने भाजपा नेता और पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Latest News