PTB News

Latest news
पंजाब में वोटिंग के दौरान बढ़ा तनाव, आपस में भिड़े आप और कांग्रेसी नेता, पंजाब, IPS अधिकारी को बचाने के मामले में माननीय हाईकोर्ट ने सरकार व पुलिस विभाग को दिए आदेश, बड़ी ख़बर, अब सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम, जानें वजह, खुशखबरी, Canada में रह रहे भारतियों के लिए, उपचुनाव से पहले पुलिस ने कैश सहित कांग्रेसी नेता को पकड़ा, पंजाब पुलिस कर्मी ने कर दिया ऐसा कांड क़ि पुलिस अधिकारी भी रह गए हैरान, किया गिरफ्तार, इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर ने ग्लासेस-फ्री विजन के लिए शुरुआत की एडवांस्ड 'स्माइल प्रो' तकनीक, के.एम.वी में पेरेंटस टीचर मीटिंग का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा हेल्दी बेबी शो का आयोजन, एच.एम.वी. की बैडमिंटन टीम ने इंटर कालेज मुकाबले में जीता गोल्ड,
Translate

शिक्षा विभाग का बड़ा कारनामा, सोशल मीडिया पर बना मजाक,

himachal-pardesh-education-department-making-headlines-recruitment-part-time-teacher-chowkidar-shimla-bharmour-chamba

PTB Big न्यूज़ शिमला : सोशल मीडिया पर इन दिनों हिमाचल का शिक्षा विभाग खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, चंबा जिला के भरमौर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा एक समाचार पत्र में विज्ञापन दिया गया, जिसमें एक पार्ट टाइम टीचर और एक चौकीदार के लिए आवेदन मांगे गए। इसमें टीचर को 8450 रुपए मानदेय और चौकीदार को 10630 रुपए मानदेय देने की बात कही गई है।

.

.

पार्ट टाइम टीचर के लिए बीएससी, एमएससी, बीएड के साथ टेट परीक्षा (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास होना अनिवार्य किया गया है, जबकि चपरासी के लिए 10वीं पास निर्धारित की गई है। टीचर को चौकीदार की तुलना में 2180 रुपए कम मानदेय देने की बात विज्ञापन में कही गई है। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया में शिक्षा विभाग पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विभाग का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

.

himachal-pardesh-education-department-making-headlines-recruitment-part-time-teacher-chowkidar-shimla-bharmour-chamba

.

लोग इसे बेरोजगारों के साथ मजाक बता रहे हैं। पार्ट टाइम टीचर के साथ साथ चौकीदार दोनों को न्यूनतम मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। हिमाचल में न्यूनतम दिहाड़ी 400 रुपए है। इस हिसाब से कम से कम 12 हजार रुपए मानदेय अनिवार्य रूप से होना चाहिए। मगर शिक्षा विभाग के इस विज्ञापन के अनुसार, न तो टीचर और न ही चौकीदार को न्यूनतम मानदेय दिया जा रहा है। 

.

.

इसे लेकर चंबा के डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन पीएल चड़क ने बताया कि टीचर पार्ट टाइम है, जबकि चौकीदार फुल टाइम रखा जाना है। इसलिए टीचर का मानदेय कम है और चौकीदार का ज्यादा है। हैरानी इस बात की है कि इस साल के शुरुआत में भी सरकार ने पार्ट टाइम भर्तियों की बात कही थी। तब बेरोजगारों के विरोध के बाद सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया था। मगर अब शिक्षा विभाग का यह विज्ञापन कई सवाल खड़े कर रहा है। हिमाचल हाईकोर्ट भी कई बार ऐसी भर्तियों पर आपत्ति जता चुका है।

.

.

Latest News