PTB News

Latest news
एचएमवी में ओपन माइक इवेंट के साथ मनाया वल्र्ड रेडियो डे सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मनाया मातृ पितृ एवं गुरु पूजन दिवस, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने IT तथा मैनेजमेंट छात्रों के लिए प्रभावी इंडस्ट्रियल विज़ि... Deport Case, भारतीयों का एक और आ रहा जहाज पंजाब, किस दिन होगी लैंडिंग पंजाब में फिर हुआ छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School-College और दफ्तर, Donkey Route के काले कारोबार का काला सच, आखिर कैसे कानूनी कार्रवाई से बच निकलते हैं अवैध एजेंट, पंजाब, फौजी ने सरपंच के भाई को मारी गोली, गली को लेकर हुई थी बहस, फैली सनसनी, अमेरिका से डिपोर्ट किये गए भारतियों के बाद PM खुद पहुंचे अमेरिका, ट्रम्प से भी करेंगे मुलाकात, किन म... बड़ी ख़बर, अवैध कंपनी Milestone Immigration, Greenland Overseas से लेकर कईयों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कर... बड़ी ख़बर, तीन टावर, 150 करोड़ में 300 कमरे में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर,
Translate

हिमाचल प्रदेश की जनता को सरकार ने दिया बड़ा झटका, गांवों में भवन बनाने से पहले लेनी पड़ेगी अनुमति,

himachal-pardesh-permission-required-before-constructing-big-commercial-buildings-in-villages

PTB Big न्यूज़ शिमला : हिमाचल प्रदेश में फोरलेन के 100 मीटर दायरे में बसे लोग अब टाउन एंड कंट्री प्लांनिग में शामिल होंगे। ऐसे में संबंधित एरिया में रहने वाले घरेलू या कॉमर्शियल भवनों के निर्माण या पुनर्निर्माण के लिए टीसीपी ने एनओसी लेना अनिवार्य बना दिया गया है। हालांकि फोरलेन निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त या आधे टूटे भवनों की रिपेयर संबंधित

.

लोग आसानी से करवा सकते हैं। सरकार यह इसलिए कर रही है, ताकि निर्माण का तौर-तरीका उचित हो। फोरलेने से दूरी भी नियमों के मुताबिक हो, ताकि उन्हें कोई संकट न हो। हिमाचल प्रदेश में पठानकोट से मंडी और कांगड़ा से शिमला के लिए दो नए फोरलेन के निर्माण हो रहे हैं। इन दोनों ही सडक़ मार्गों पर बड़े स्तर पर लोगों के घर व व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं।

.

.

जिनके पूरे भवन फोरेलेन की जद में आ गए हैं, उन्हें कुछ क्लेम मिल गया है, लेकिन जिनके आधे अधूरे भवन तोड़े गए हैं और अब उन्हें टाउन एंड कंट्री प्लांनिग से अनुमति लेनी होगी। हालांकि विभाग का दावा है कि लोग रिपेयर कर सकते हैं, लेकिन नए निर्माण या अतिरिक्त निर्माण के लिए संबंधित व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन कर विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है।

.

.

कहा जा रहा है कि लोग फोरलेन जैसी तेज गति वाली सडक़ के किनारे कोई ऐसे निर्माण न करें, जिससे भविष्य में किसी तरह का खतरा हो या संबंधित लेागों को ही किसी तरह का जोखिम उठाना पड़े। री-कंस्ट्रक्शन करने वालों को भी विभाग को सूचित करना पड़ेगा, ताकि नियमों संबंधित उन्हें जानकारी दी जा सके। उधर, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग आफिसर रशिक शर्मा का कहना है कि

.

.

अब फोरेलेन के दोनों तरफ 100-100 मीटर एरिया को टीसीपी में शामिल किया गया है। ऐसे में नए निर्माण के लिए एनओसी लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मात्र दो दिनों में उन्हें एनओसी दे दी जाएगी। इसका मकसद यह है कि फोरेलन जैसे महत्त्वपूर्ण राज मार्ग के साथ सटे एरिया में योजना के तहत निर्माण किया जाए। इससे जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Latest News