PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन में सर्व सुख सेवा मिशन की ओर से ‘धीयां दी लोहड़ी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप डीआईजी इन्दरबीर सिंह आईपीएस, पंजाब, एमएलए श्री रमन अरोड़ा एवं दैनिक सवेरा से श्रीमती वाणी विज ने उपस्थित रह कार्यक्रम को शोभायमान किया।
. .संस्था परंपरानुसार सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ. सरीन द्वारा उनका स्वागत ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सर्वसुख सेवा मिशन के अध्यक्ष श्री अरविन्द शर्मा एवं चेयरमैन मनदीप जस्सल व पंजाबी विभागाध्यक्ष श्रीमती नवरुप व सदस्य श्रीमती कुलजीत कौर के संरक्षण में सम्पन हुआ। इस अवसर पर अन्य गणमान्य सदस्यों में हैप्पी बाबा जी शपार, अजयपाल भुगानिया, शिव मालड़ी, गुरमुख दुआबिया, विजय सांपला भी मौजूद रहे।
.
.इस अवसर पर मुख्यरूप से कपिल शर्मा शो मुंबई से श्री दीपक राजा उपस्थित रहे जिन्होंने एच.एम.वी. में बिताए पुराने पलों को याद कर कहा कि एच.एम.वी. वास्तव में एक विलक्षण व गरिमामय संस्था है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने संबोधन में सर्व सुख सेवा मिशन को उनके इस आयोजन हेतु बधाई दी एवं कहा कि बेटियों और बेटों में आज के युग में कोई अन्तर नहीं है।
. .हमें इन भावों से ऊपर उठकर दोनों को समान मानना होगा तभी समाज विकास पथ पर अग्रसर होगा। समागम को मनोरंजनात्मक बनाने हेतु गायक राय जूझार ने अपने गीतों के माध्यम से आनन्दमय बनाया। अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया गया। कालेज की छात्राओं को उनकी सहभागिता हेतु पुरस्कृत किया गया। संगीत गायन विभाग की ओर से जुगनी, गीतों का गुलदस्ता प्रस्तुत किया गया।
.डांस विभाग की छात्राओं ने भंगड़ा प्रस्तुत किया जिनको डॉ. प्रेम सागर व श्रीमती सुरभी के संरक्षण में करवाया गया। मंच का कार्यभार श्रीमती प्रोतिमा मंडेर व डॉ. संदीप कौर द्वारा सफलतापूर्वक निभाया गया। उनके इस सहयोग हेतु उन्हें सर्वसुख मिशन द्वारा सम्मानित भी किया गया।
. .