.
hospital doctor treating the corona patients in Jalandhar also got corona Civil Hospital two new case
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ जालंधर : आज एक बार फिर से जालंधर में दो कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या पढ़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है / दरअसल सिविल अस्पताल में रैपिड किट से जांच की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आज पहले ही दिन एक डॉक्टर सहित दो मरीजों के टेस्ट पाजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है /
..
इनके स्वैब टेस्ट लेकर कोराना टेस्ट की पुष्टि के लिए भेज दिए गए हैं / सेहत विभाग इसे प्राथमिक जांच बताता है और सरकारी मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि होगी / फिलहाल, स्टाफ ने लैब को सील कर दिया है / सिविल अस्पताल में रेपिड किट से 17 टेस्ट किए गए / इसमें से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए / इसमें एक माइक्रोबायोलाजिस्ट डॉक्टर और एक अन्य मरीज शामिल है /
..
जानकारी के मुताबिक पाजिटिव आई डॉक्टर रोजाना स्टाफ और डाक्टरों के साथ बैठक में चाय पीती थी / महिला डॉक्टर से पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है / फिलहाल स्टाफ ने लैब को सील कर दिया है / सिविल अस्पताल में नोडल अफसर डॉ. कश्मीरी लाल का कहना है कि रैपिड टेस्ट प्राथमिकी जांच है और इसकी पुष्टि करने के लिए टेस्ट सरकारी मेडिकल कालेज अमृतसर भेजा गया है / फ़िलहाल इस खबर के बाद जिला जोकि पहले ही रेड अलर्ट में है में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
hospital doctor treating the corona patients in Jalandhar also got corona Civil Hospital two new case