PTB News “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए एजुकेशन कॉन्क्लेव में ‘आउटस्टैंडिंग सपोर्ट फॉर स्टूडेंट्स अवार्ड’ प्राप्त किया है। यह सम्मान वासल एजुकेशन की उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी को प्रदान किया गया, जो छात्रों के समग्र विकास और उनकी प्रगति के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
. .इस समारोह का आयोजन हयात रीजेंसी में चंडीगढ़ में किया गया ,जिसमें विशेषातिथि के रूप में आए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस जी ने इस पुरस्कार से वासल एजुकेशन की उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी को सम्मानित किया। यह पुरस्कार छात्रों को दी जा रही अद्वितीय सुविधाओं, शैक्षणिक सहायता, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए काउंसलिंग, और उनके कौशल को प्रोत्साहित करने वाले प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। आईवी वर्ल्ड स्कूल ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि हर छात्र को उनकी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर समर्थन और प्रोत्साहन मिले।
.
.वासल एजुकेशन की निर्देशिका श्रीमती अदिति वासल जी ने इस विशेष उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह सम्मान हमारे पूरे स्कूल की मेहनत और छात्रों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि हर बच्चे की विशेषताओं को समझते हुए उन्हें उनकी पूर्ण क्षमता तक पहुंचाने में मदद करें।”
. .इस अवसर पर वासल एजुकेशन के मुख्याध्यक्ष श्री के.के. वासल, अध्यक्ष श्री संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष सुश्री ईना वासल, सीईओ श्री राघव वासल एवं निर्देशिका श्रीमती अदिति वासल ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध आईवी वर्ल्ड स्कूल ने छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनकी अद्वितीय प्रतिभा को निखारने के लिए कई उल्लेखनीय पहल की हैं। यह सम्मान न केवल स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह शिक्षा जगत में नई प्रेरणा और ऊर्जा का संचार करता है। आईवी वर्ल्ड स्कूल आगे भी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी सेवाएं जारी रखेगा।
. .