PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

जालंधर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप,

jalandhar-18-year-old-youth-sahil-committed-suicide-big-sad-news

.

.

PTB Sad न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर एक 18 साल के युवक ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सुसाइड कर लिया। युवक अपनी महिला मित्र के परिवार द्वारा की गई मारपीट और उसके बाद उससे राखी बंधवाए जाने से परेशान था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने मृतक युवक की महिला मित्र के पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ

.

.

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। मृतक की पहचान गढ़ा के रहने वाले साहिल के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने फगवाड़ी मोहल्ला के रहने वाले शैंटी और उसके परिवार के खिलाफ के मामला दर्ज किया है। थाना-7 की एसएचओ अनु पलियाल ने कहा- जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साहिल का शव फंदे से लटका मिला था।

.

.

साहिल से मारपीट के बाद जब उसके हाथ पर उसी की महिला मित्र द्वारा राखी बंधी गई तो वह इस चीज से काफी परेशान हो गया था। जिसके चलते उसने बीते दिन ये कदम उठा लिया। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार हैप्पी ने कहा- वह टैक्सी चलाता है। बेटा साहिल अपनी दादी के पास रहता था। वहां से वह मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखने के लिए जाता था। महिला मित्र के पारिवारिक सदस्यों ने युवक को फोन कर अपने मोहल्ले में बुलाया था।

.

.

वहां पर उसके साथ मारपीट की गई। इस बारे में साहिल ने अपने पिता हैप्पी को बताया था। जिसके बाद हैप्पी जब मौके पर पहुंचा तो शैंटी और उसके साथी वहां से साहिल को अपने साथ लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद साहिल के साथ फिर से मारपीट की गई। जब किसी तरह शैंटी का पता लगाकर हैप्पी वहां पहुंचा, तो उसके सामने साहिल की महिला मित्र को शैंटी द्वारा राखी बंधवाई गई। हैप्पी किसी तरह माफी मांगकर साहिल को घर ले आया। मगर इसी से परेशान होकर साहिल ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है।

.

Latest News