PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर में एक बार फिर से कई इलाकों में लाइट बंद की गई है। इस पुरे मामले में अधिक जानकारी देते हुए जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता को जानकारी देते हुए बताया कि शहर या जिला क्षेत्र में ब्लैक आउट घोषित करने के लिए बहुत से प्रश्न उनको प्राप्त हो रहे हैं। जिलाधीश ने आगे बताया कि
.आपको मैं आश्वस्त करना चाहता हूँ कि जैसे ही हमें क्षेत्र में किसी भी खतरे कि कोई भी जानकारी मिलेगी हम तुरंत ब्लैकआउट घोषित कर देंगे। इसलिए कृपया आप सभी शांत रहें, हम नियमित रूप से अपने सशस्त्र बलों के साथ पूरी तरह से संपर्क में हैं। आप एहतियात के तौर पर घरों के अंदर ही रहें। फ़िलहाल शहर में अभी किसी तरह का कोई भी खतरा नहीं है।
. .वहीं PTB News का आप सभी से निवेदन है की कृपया अपने घर के बाहर की लाईट बंद रखें। अगर घर के अंदर कोई लाईट जलानी भी है तो उसकी रौशनी को घर के बाहर नहीं आने दें। फ़िलहाल देश की सरकार और सेना की वजह से हम सब सुरक्षित हैं। यह सब एहतियात के लिए हमें करना है। ताकि हमारे साथ आसपास के लोग भी सुरक्षित रह सकें।
.