PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर के चर्चित शिवसेना नेता नरिंदर थापर की बेटी ने सोमवार की देर रात अपनी एक्टिवा से सड़क किनारे खड़े एक युवक को जोरदार टक्कर दे मारी, इस हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान आज यानि बुधवार की सुबह मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नकोदर के गांव कंगसाबू के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है। जिनके शव को नकोदर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है।
. .इस घटना संबंधी पुलिस को दिए गए बयान में कंगसाबू के रहने वाले राकेश के रिश्तेदार ने बताया कि राकेश किसी धार्मिक कार्यक्रम से सोमवार को देर रात करीब 3 बजे लौट रहा था। इतने में तेज रफ्तार एक्टिवा पर सवार होकर शिवसेना नेता नरिंदर थापर की बेटी रीमा निवासी संजय गांधी नगर आई और उसे टक्कर मार दी, जिसमें उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। फ़िलहाल परिवार द्वारा अरमान अस्पताल में हंगामा किया जा रहा है और प्रशासन से बेटे के लिए इंजाफ की गुहार लगाई जा रही है।
.
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में घायल हुए युवक राकेश को तुरंत पहले नकोदर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे जालंधर के अरमान अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आज यानि बुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नकोदर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब उसमें गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। डॉक्टरों के अनुसार राकेश के सिर पर काफी गंभीर चोट लगी थी। फ़िलहाल इस घटना के बाद पुरे शहर में यह ख़बर चर्चा का विषय बनी हुई है।
. . .