PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर में आज नेशनल हाईवे और रेल यातायात का चक्का जाम किया गया हैं, मिली जानकारी के अनुसार, लतीफपुरा में बेघर हुए लोगों को उसी जमीन पर बसाने को संघर्ष कर रहे लतीफपुरा पुनर्वास संयुक्त मोर्चा आज धन्नोवाली फाटक के समीप राेड जाम किया है /
इस जाम के कारण नेशनल हाईवे पर लाेगाें काे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं / वहीं, रेल यातायात बाधित करने से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है / संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल संगठनों के सदस्याें ने बताया कि किसानों, मजदूरों और लोगों के विभिन्न संगठनों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान, मजदूर और अन्य लोग इस प्रदर्शन में शामिल हैं /
आपको यह भी बता दें कि इससे एक दिन पहले भी लोगों को भारत जोड़ो यात्रा की फेरी पर जालंधर आये राहुल गाँधी की वजह से काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था, हालाँकि उनकी भारत जोड़ो यात्रा हाईवे से ना निकलकर शहर के बीचों बीच से निकाली गई थी, लेकिन रविवार का दिन होने की वजह से लोगों के अपने निजी काम इस यात्रा की वजह से वधीत हो गए /