PTB Big न्यूज़ जालंधर : पंजाब सरकार ने जालंधर नॉर्थ हलके के इंचार्ज दिनेश ढल्ल और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के बेटे काकू आहलूवालिया को बड़ी जिम्मेदारी दी है। आप सरकार ने दिनेश ढल्ल को पंजाब स्मॉल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन का वाइस चेयरमैन लगाया है। वहीं, काकू आहलूवालिया को सरकार ने जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी का मेंबर नियुक्त किया है।
. .आप ने गुरुवार को इसकी लिस्ट जारी की। जिसमें पंजाब के कई नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौपी गई। बता दें कि काकू आहलूवालिया को आप ने मध्यप्रदेश चुनाव के दौरान प्रचार के लिए भी भेजा था। साथ ही वह अन्य राज्यों में भी आप के लिए प्रचार के लिए जा चुके हैं।
..
बता दें कि दिनेश ढल्ल जालंधर नॉर्थ हलके से आप के विधायक पद के उम्मीदवार थे। उन्हें कांग्रेस के बावा हैनरी ने हराया था। जिसके बाद आप ने उन्हें हलके का इंचार्ज लगा दिया था। वहीं बीते दिन बीजेपी छोड़ आप में शामिल हुए वरिष्ठ नेता महिंदर भगत के हाथ इस बार भी खाली रहे। महिंदर भगत का वेस्ट हलके में अच्छा होल्ड है। मगर फिर भी अभी तक सरकार द्वारा उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
. . . .