PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के प्रोत्साहनात्मक दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के एन.सी.सी. यूनिट, रोटरी क्लब जालंधर व एन.सी.सी. ग्रुप हैडक्वार्टर जालंधर के सहयोग से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में युद्ध विजेताओं से साक्षात्कार हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय कैप्टन रघुनाथ सिंह वीर चक्र विजेता, सेना मैडल धारक सूबेदार सरवन सिंह उपस्थित रहे।
इसी अवसर पर रोटरी क्लब से सैक्रेटरी डॉ. विनय ओबरॉय, अन्य सदस्यों में लोकल मैनेजिंग कमेटी सदस्य श्री अशोक परुथी, श्री विशाल परुथी एवं रोट्रैक्ट श्री संजय कुमार भी मौजूद रहे। सर्वप्रथम समारोह का शुभारंभ संस्था परम्परानुसार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डी.ए.वी. गान से किया गया। इस उपरान्त प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने गणमान्य अतिथियों को प्लांटर एवं सिल्वर साल्वर, पेटिंग भेंट कर सम्मानित एवं अभिनंदित किया।
प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम एन.सी.सी. के 10 दिवसीय कैंप की शुरूआत हेतु सभी वालंटियर्स को शुभकामनाएँ दी एवं कहा कि निश्चय ही यह कैंप आपके लिए ज्ञानवर्धक एवं सफल रहेगा। उन्होंने कहा कि आज एच.एम.वी. संस्था में कारगिल युद्ध विजेताओं से साक्षात्कार कर हम निश्चय ही गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने रोटरी क्लब के सहयोग हेतु सम्पूर्ण टीम व विशेषकर अध्यक्ष नुपुर जी का सह्रदय आभार व्यक्त किया। इस उपरान्त उन्होंने गणमान्य विशिष्ट अतिथियों का संस्था प्रांगण में हार्दिक अभिनंदन किया व कहा कि आज के इस आयोजन का मुख्य मन्तव्य कारगिल शहीदों के प्रति नतमस्तक होने के साथ-साथ कारगिल विजेताओं से रूबरू हो उनसे ऊर्जा, विश्वास, बहादुरी एवं देशप्रेम जैसे गुणों को आत्मसात करना भी है।
उन्होंने एनसीसी वालंटियर्स को इन कारगिल विजेताओं से ज्ञान अर्जित कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का शुभाशीष दिया। इसी अवसर पर परमवीर चक्र विजेता-कैप्टन रघुनाथ सिंह जी ने अपने साक्षात्कार में स्वयं का संक्षिप्त परिचय दिया एवं कारगिल युद्ध की विशिष्ट घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए वालंटियर्स के भीतर देशप्रेम एवं कर्मठता, कत्र्तव्यनिष्ठता जैसे गुणों को विकसित करने का प्रयास किया। उन्होंने वालंटियर्स को देश के प्रति वफादार रहते हुए आर्मी से जुडऩे हेतु शिक्षित किया। सूबेदार सरवन सिंह जी ने भी वालंटियर्स को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें स्वयं के अनुभवों से परिचित करवाया एवं जीवन में सदैव सकारात्मक एवं उत्साहित रहने की प्रेरणा दी।
उन्होंने वालंटियर्स को आर्मी से जुडक़र देश सेवा करने हेतु भी उत्साहित किया। इसी उपलक्ष्य में रोटरी क्लब की ओर से प्राचार्या डॉ. अजय सरीन को प्लांटर भेंट कर सम्मानित किया गया। समागम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव लोकल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य श्री अशोक परुथी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर लगभग 550 कैडिट हेतु 10 दिवसीय कैंप का भी शुभारंभ किया गया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन कोआर्डिनेटर लैफ्टिनैंट सोनिया महेंद्रू एवं श्रीमती पूर्णिमा के संरक्षण में किया गया। समागम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।