PTB News

Latest news
जालंधर, विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान क्या डकार चूका है पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शहर के नामी... विजलेंस की गिरफ्त में चल रहे रमन अरोड़ा के रिश्तेदारों पर भी गिरी जांच की आंच, रमन अरोड़ा को साथ लेकर... पंजाब सरकार की सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान, छात्राओं ने DC और CP के साथ एक दिन व... पंजाब, वाह! आय 1.08 करोड़ लेकिन खर्च कर डाले 1.39 करोड़, बर्खास्त महिला कॉन्स्टेबल फिर विवादों में घ... जालंधर, विधायक रमन अरोड़ा फर्जी नोटिस के बाद एक और मामले में फंसे, विजिलेंस कर सकती है जाँच, हिरासत म... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की जेल में आखिर कैसे गुजरी रात, हुए भावुक, पंजाब में उप-चुनाव की हुई घोषणा, 19 जून को होगी वोटिंग, किस-किस पार्टी ने किस-किस नेता को उतारा चुना... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਬਾਇਓਲੌਜੀਕਲ ਡਾਈਵਰਸਟੀ ਦਿਵਸ, इनोसेंट हार्ट्स ने दिशा के तत्वावधान में “टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन” पर शिक्षा सम्मेलन का किया आयोजन, कपूरथला में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार, लाखों की डील से जुड़ा है मामला,
Translate

चिट्टा तस्कर लेडी कांस्टेबल मामला, पंजाब पुलिस के एक बड़े IPS अधिकारी व स्व. सिद्धू मूसेवाला के घर से निकला कनेक्शन,

lady-constable-amandeep-kaur-connection-with-singer-sidhu-moosewala-house-and-big-ips-officer-punjab-police-connections-call-details-revealed-from-whatsapp-chat-punjab

अमनदीप कौर की कॉल डिटेल से लेकर व्हाट्सएप चैट से हुए चौंकाने वाले बड़े खुलासे,

PTB Big न्यूज़ जालंधर / बठिंडा / लुधियाना : पंजाब के बठिंडा में ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला पुलिस कर्मी अमनदीप कौर को लेकर रोजाना कई बड़े खुलासे होते ही जा रहे हैं। आरोपी महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर अभी पुलिस रिमांड पर है। आज यानि रविवार को दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से जज ने उसे फिर से दो दिन के अतिरिक्त रिमांड पर भेज दिया है।

.

इस नशा तस्कर अमनदीप कौर को लेकर एक और खुलासे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले ड्यूटी के दौरान अमनदीप कौर जब मानसा जिले में तैनात थी उस दौरान उसकी ड्यूटी पंजाबी गायक सिदू मूस्सेवाला के घर पर भी लगी थी। अमनदीप कौर को सिद्धू मूसेवाला की घर की सिक्योरिटी में लगाया गया था। उस दौरान भी उसे वहां पर डयूटी सही तारीके से न करने के चलते उसके सुरक्षा प्रभारी ने अमनदीप कौर को वहां से हटा दिया था।

.

अमनदीप कौर के बारे में सुरक्षा प्रभारी ने उस समय मानसा के एसएसपी नानक सिंह को भी जानकारी दी थी। इसके अलावा अमनदीप कौर का पार्टनर बलविंदर सिंह उर्फ सोनू जोकि अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है, वह पिछले तीन माह में पंजाब के विभिन्न जिलों सहित पीएपी जालंधर तक उसके साथ ही जा चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है

.

कि जब महिला पुलिस कर्मी अमनदीप कौर मानसा के गांव मूस्सा में स्थित पंजाबी गायक मूस्सेवाला के घर पर तैनात थी। तो वहां पर भी बलविंदर सिंह उर्फ़ सोनू उसके पास आता-जाता था। उक्त महिला कर्मी के इंचार्ज की इस पर गहरी नजर रहती थी। वह महिला कर्मी की हर गतिविधि पर नजर रखता था। जब सुरक्षा इंचार्ज राजिंदर को लगा कि अमनदीप कौर सही तारीके से ड्यूटी नहीं कर रही तो उसने आला अधिकारियों को आवगत करवाकर उसे मूस्सेवाला के घर पर ड्यूटी से हटा दिया था।

.

वहीं सूत्रों का कहना है कि बलविंदर सिंह उर्फ सोनू जब एक इनोवा को एंबुलेंस बनाकर चला रहा था भी महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर के साथ उसकी जान पहचान बढ़ी थी। जब बलविंदर सिंह उर्फ़ सोनू उक्त महिला कर्मी अमनदीप कौर के संपर्क में आया तो दोनों पक्के तौर पर ही साथ रहने लगे थे। बठिंडा की विराट ग्रीन कॉलोनी में एक पार्किंग वाली जगह पर उसकी इनोवा पिछले दो साल से खड़ी थी।

.

गाड़ी को सिर्फ कोई सामान रखने या उससे कोई सामान निकालने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता था। बुधवार को जब अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया गया था तो उसके अगले ही दिन इनोवा को कोई व्यक्ति कॉलोनी की पार्किंग से ले गया। पुलिस उस इनोवा को भी ढूंढ रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी चिट्टा तस्कर अमनदीप कौर और उसके पार्टनर सोनू की पिछले तीन माह की मोबाइल कॉल और लोकेशन डिटेल निकलवाई तो उसमें खुलासा हुआ कि

.

सोनू इस समय दौरान पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिलका, पटियाला, जालंधर सहित पीएपी के अलावा मुंबई तक जाता रहा है। इसके अलावा सोनू और अमनदीप कौर जोकि पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी के साथ भी फोन के जरीये लगातार संपर्क में रही है। यह खुलासा कॉल डिटेल से ही हुआ है। चिट्टे के साथ पकड़ी कांस्टेबल अमनदीप कौर को जब पकड़ा गया था तो उसने एक बड़े IPS पुलिस अधिकारी से बात करवाने की बात भी मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारीयों को कही थी

.

और अब भी अमनदीप कौर हिरासत में पुलिस के सामने गिडगिड़ा रही है कि उसकी बात उच्च पुलिस अधिकारियों से करवाई जाए। आखिर कौर है वह पुलिस अधिकारी जो अमनदीप कौर के साथ दोस्ती रखे हुए था। क्या? इनका कोई आपस में रिलेशन था या फिर अमनदीप कौर के साथ सिर्फ थी दोस्ती, जिसका जवाब पंजाब ही नहीं देश की मीडिया से लेकर पंजाब की जनता बड़े पुलिस अधिकारीयों से जानना चाहती है।

Latest News