PTB Crime न्यूज़ लुधियाना : पंजाब के लुधियाना जिले के समराला में एक फोटोग्राफर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा CCTV फुटेज और कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए फोटोग्राफर राहुल ने पुलिस को बताया कि चंडीगढ़ से एक शादी के प्रोग्राम के लिए बुक किया गया था।
. .राणा फोटोग्राफी के दमनप्रीत सिंह ने राहुल को फोन कर लुधियाना में प्रोग्राम होने की जानकारी दी थी। उन्हें सुबह 5 बजे समराला के मुख्य चौक पर बुलाया गया। राहुल ने आगे बताया कि वह जब सुबह अपने अन्य साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे, तो दो व्यक्ति वोक्सवैगन कार में उन्हें लेने के लिए आए। उन्होंने राहुल को एक ही कार में चलने को कहा। राहुल ने अपने कैमरे और अन्य उपकरण कार में रख दिए।
. .राहुल ने बताया कि जैसे ही वह अपनी कार पार्किंग में खड़ी करने गया तो, आरोपी कार लेकर फरार मौके से फरार हो गए। राहुल ने बताया कि कार में लगभग 5 लाख रुपए के कैमरे, लेंस और अन्य कीमती सामान मौजूद था। राहुल ने बताया कि उन्होंने यह सारा सामान किश्तों पर खरीदा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद SHO पवित्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि CCTV फुटेज और कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
.