PTB News

Latest news
ਜਲੰਧਰ ਤੋਂ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਯੁਵਾ ਨੇਤਾ ਅਮਿਤ ਮੇਨੀਂ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਵੱਡੀ ਜਿੱਮੇਦਾਰੀ, RBI की बड़ी पहल, ग्राहकों को होगी सुविधा, बैंकिंग के इन शब्दों के जाल से मिलेगी निजात, जालंधर : गर्भवती चिल्लाती रही... बदमाशों ने युवक पर एक के बाद एक कई वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी ग... जालंधर के होटलों में इन लोगों को मिलेगी 25 प्रतिशत तक की छूट, किसने और क्यों किया ऐलान, पंजाब में BJP ने विजय सांपला व केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश का पत्ता काटकर इन 3 उम्मीदवारों को चुनाव मै... आम आदमीं पार्टी ने पूर्व विधायक व सीनियर अकाली नेता रहे पवन टीनू सहित 3 MLA को दिया लोकसभा का टिकट, पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी का हुआ ऐलान, बंद रहेंगे सभी शिक्षा व सरकारी संस्थान, PYRAMID EASTWOOD महिलाओं के लिए लेकर आया UNLIMITED FOOD & FUN पंजाब, अकाली दल ने की 7 उम्मीदवारों की घोषणा, 6 सीटों पर टकसाली नेता होंगे कैंडिडेट, एजीआई ग्लोबल स्कूल में पारंपरिक तरीके से मनाया गया बैसाखी का त्योहार
Translate

पंजाब के कई शहरों में एक साथ पड़ी NIA की रेड, गैंगस्टरों के बारे में की जा रही है पूछताछ,

ludhiana nia raids in punjab shri muktsar sahib and amritsar

PTB Big न्यूज़ श्री मुक्तसर साहिब / अमृतसर / लुधियाना : केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद दिल्ली से आई नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने पंजाब के विभिन्न स्थानों पर छापामारी की। टीम सुबह पहुंची और श्री मुक्तसर साहिब स्थित दो घरों में दबिश दी। इनमें एक बूट विक्रेता तथा दूसरा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का घर शामिल है।

श्री मुक्तसर साहिब पुलिस को साथ लेकर एनआइए की टीम पहले बागवाली गली में स्थित पीपल वाली लिंक गली में एक बूट विक्रेता के घर पर पहुंची। टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। टीम ने एक मोबाइल फोन के सिम के बारे में उनसे पूछताछ की।

बताया कि जाता है कि परिवार के मुखिया के पास चार साल पहले बीएसएनएल कंपनी का मोबाइल नंबर हुआ करता था, जो कि उसने बंद करवा दिया था, लेकिन यह नंबर बाद में किसी ने री-इश्यू करवा लिया। बताया जा रहा है कि यह किसी गैंगस्टर के पास चल रहा है। टीम की सूचना मिलने पर गली के लोग और भाजपा के जिला प्रधान राजेश गोरा पठेला भी पहुंच गए, जिन्होंने परिवार के बार में एनआइए टीम की तस्सली करवाई। इसके बाद टीम वहां से चली गई।

इसके बाद टीम गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के आदेश अस्पताल के निकट स्थित घर पर पहुंच गई। जहां परिवार से पूछताछ की जा रही है। बता दें, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का परिवार श्री मुक्तसर साहिब में रहता है। गोल्डी बराड़ के पिता शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में एएसआइ थे, जिन्हें वर्ष 2021 में नौकरी से हटा दिया गया था। यह भी बताया जाता है कि परिवार की ओर से गोल्डी बराड़ को बेदखल किया हुआ है।

फ़रीदकोट के कोटकपूरा शहर में एन आई ए की टीम ने की छापेमारी, एक फैक्ट्री में 3 घंटे की सर्च के बाद गैंगस्टर विनय दियोडा के घर पहुंची टीम,मोहाली में खुफिया विंग मुख्यालय पर हमले की जांच के तहत की जा रही कार्यवाही NIA की टीम ने लुधियाना के दोराहा के गांव राजगढ़ में भी दबिश दी है। टीम ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथी रवि राजगढ़ के घर पर छापामारी की।

इसके अलावा खन्ना के एक होटल में भी सर्च आपरेशन चल रहा है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई भी एनआइए की इनपुट पर हुई है। दो लोगों को हिरासत में लेने की सूचना है। भारी पुलिस बल मौजूद है NIA की टीम ने अमृतसर स्थित गैंगस्टर शुभम के घर पर भी दस्तक दी। साढे़ चार बजे की करीब पहुंची टीम ने मजीठा रोड 88 फुट रोड स्थित शुभम के घर के बाहर लोगों से पूछताछ की।

लोगों ने टीम को बताया कि पिछले चार-पांच साल से यहां कोई नहीं रह रहा है। इसके बाद टीम वहां से चली गई। गैंगस्टर शुभम जग्गू भगवानपुरिया का साथी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी बटाला के पास भगवानपुरा गांव के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के घर पर भी छापेमारी की है। सोमवार की सुबह पूरे भगवानपुरा गांव को एनआइए की टीम ने घेर लिया है। करीब 80 सुरक्षा बल के सदस्यों और एनआइए की टीम के सदस्यों की ओर से जग्गू भगवानपुरिया के घर की तलाशी ली जा रही है।

Latest News

Latest News