.
ग्रेनेड हमले को अंजाम देने वाले आंतकी को किया गिरफ्तार, (पढ़ें घायलों की सूची और देखें आंतकी का चेहरा पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ जालंधर / जम्मू / राजौरी : जम्मू-कश्मीर में सबसे व्यस्त जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को ग्रेनेड फेंकने से हुए एक धमाके में एक यात्री की मौत हो गई वहीं 33 लोग घायल हो गए / जम्मू के आईजीपी (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) मनीष के सिन्हा ने जानकारी दी कि सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की पड़ताल की गई है /
.
.
गवाहों की मौखिक गवाही के आधार पर हमने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था / उसका नाम यासिर भट्ट है / उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है / आईजीपी ने बताया कि भट्ट को ग्रेनेड फेंकने का आदेश कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूख अहमद उर्फ उमर ने दिया था /
.

धमाके की चपेट में आए घायलों का इलाज जीएमसी में चल रहा है / बड़ी संख्या में पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और जांच शुरू की गई / मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे / विस्फोट कहां और कैसे हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है / कुछ समय पहले भी बस स्टैंड पर देर रात एक धमाका हुआ था, हालांकि उसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था /
.
प्रत्यक्षदशिर्यों के अनुसार, सामान्य दिनों की तरह भीड़भाड़ थी। सुबह लगभग 11.30 बजे एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और लोग इधर-उधर भागते नजर आए / धमाके से बसों में व्यापक नुकसान पहुंचा और उसके कांच टूट गए / जिस बस के पास यह धमाका हुआ उसमें छह से सात लोग सवार थे। इनके अलावा धमाके से आसपास के दुकानदार व कुछ यात्री घायल हो गए /
.
इन्हें तुरंत स्थानीय लोगों के सहयोग से गवर्नमेंट मेडिकल कालेज ले जाया गया / इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है / मृत युवक की शिनाख्त उत्तराखंड, हरिद्वार में कल्यानपुर के मो. शारिक(17) के रूप में हुई है / एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लगभग 11.30 बजे एक धमाके की आवाज सुनाई दी / पहले तो लगा कि किसी वाहन का टायर फट गया है / परंतु आवाज की दिशा में जाने पर कई लोग खून से लथपथ नजर आए / घायलों में यात्रियों के अलावा स्थानीय दुकानदार व काम करने वाले लोग भी शामिल हैं /
.
https://www.facebook.com/ptbnewsonline/videos/760382651015038/?t=0
पुलिस का कहना है कि पुलवामा कांड के बाद इस तरह के इनपुट थे कि आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं, परंतु कोई सटीक इनपुट नहीं था, इसीलिए इस घटना को इंटेलीजेंस फेल्योर नहीं कहा जा सकता / धमाके के बाद बस स्टैंड पर अफरातफरी का माहौल है / यहां बड़ी संख्या में लोग कश्मीर व दूसरे राज्यों में जाने के लिए मौजूद थे / वहां से फिलहाल लोगों को हटा दिया गया है /
.
https://www.facebook.com/ptbnewsonline/videos/1431180880350936/?t=0
.
वहीं इस दौरान जानकारी देते हुए अधिकारीयों ने यह भी बताया कि बस स्टैंड पर यह हमला उस जगह किया गया है, यहां पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो-2 की बस खड़ी थी / धमाके के बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई / वहीं घायलों में से 2 लोग पंजाब के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जिनकी पहचान होशियारपुर के हरियाना के चुन्नी लाल (71) तथा गुरदासपुर के हरजीत सिंह (42) के तौर पर हुई है / जम्मू के बस स्टैंड में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से देश को दहला दिया है / इस धमाके के बाद बस स्टैंड सहित पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Exclusive News Punjab grenade attack near jalandhar bus in jammu Bus stand