PTB News

Latest news
पंजाब में वोटिंग के दौरान बढ़ा तनाव, आपस में भिड़े आप और कांग्रेसी नेता, पंजाब, IPS अधिकारी को बचाने के मामले में माननीय हाईकोर्ट ने सरकार व पुलिस विभाग को दिए आदेश, बड़ी ख़बर, अब सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम, जानें वजह, खुशखबरी, Canada में रह रहे भारतियों के लिए, उपचुनाव से पहले पुलिस ने कैश सहित कांग्रेसी नेता को पकड़ा, पंजाब पुलिस कर्मी ने कर दिया ऐसा कांड क़ि पुलिस अधिकारी भी रह गए हैरान, किया गिरफ्तार, इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर ने ग्लासेस-फ्री विजन के लिए शुरुआत की एडवांस्ड 'स्माइल प्रो' तकनीक, के.एम.वी में पेरेंटस टीचर मीटिंग का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा हेल्दी बेबी शो का आयोजन, एच.एम.वी. की बैडमिंटन टीम ने इंटर कालेज मुकाबले में जीता गोल्ड,
Translate

पंजाब : मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने पेरिस ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों को दी बधाई,

punjab-chief-secretary-anurag-verma-congratulates-paris-olympics-2024-medal-winning-pcs-officer-hockey-players

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले दो पीसीएस अधिकारी हार्दिक सिंह और गुरजंट सिंह ने सोमवार को पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा से मुलाकात की। इस अवसर पर टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले दो और पीसीएस अधिकारी हॉकी खिलाड़ी रूपिंदर पाल सिंह और सिमरनजीत सिंह भी मौजूद थे।

.

.

मुख्य सचिव वर्मा ने हॉकी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि 52 साल बाद ओलंपिक खेलों में लगातार दो पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब के लिए गर्व की बात है कि 19 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम में कप्तान और उप कप्तान सहित 10 खिलाड़ी पंजाब से हैं। वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रही है।

.

.

इसके तहत राज्य सरकार की ओर से ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रुपए दिए गए। मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान ने 8 कांस्य पदक विजेताओं को 1-1 करोड़ रुपए तथा 11 प्रतिभागी खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए के पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

.

.

दोनों हॉकी खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक के अपने अनुभव मुख्य सचिव के साथ साझा किए। मुख्य सचिव वर्मा ने कहा कि पूरे ओलंपिक में भारत ने हॉकी में बेहतरीन टीम खेल दिखाया और 10 खिलाड़ियों के साथ ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीतकर एक मिसाल कायम की। बातचीत के दौरान श्री वर्मा ने खिलाड़ियों के साथ राज्य में हॉकी को और बढ़ावा देने के लिए विचार भी रखे।

.

.

Latest News