PTB Sad न्यूज़ बठिंडा : पंजाब पुलिस की ओर से एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विक्की गौंडर के पिता माहल सिंह को लेकर एक दुःख समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार उनका शव मुक्तसर में रेलवे लाइन से बरामद हुआ है। बीते बुधवार की देर रात को रेलवे लाइन पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
इस घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची व आगे की जाँच में जुट गई। वहीं पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचा दिया। इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के मौके पर जाँच कर रहे एएसआई सुखपाल गिल ने कहा कि यह खुदकुशी का मामला दिखाई दे रहा है।
वहीं पत्नी जसविंदर कौर और भाई बख्शीश और जगदीश ने शव की पहचान की है। पुलिस ने आत्महत्या मामले की कार्रवाई की है। मुक्तसर के गांव सरावआ वोदला के रहने वाले माहल सिंह तीन दिन से लापता थे। बताया जा रहा है कि गौंडर के पिता पिछले कुछ समय से मानसिक तौर परेशान चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया ऐसा हो सकता है।