PTB Big न्यूज़ लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में सुभानी बिल्डिंग इलाके में देर रात अंकुर और शुभम मोटा गैंग के बीच गैंगवार हुई है। दोनों गुटों की तरफ से फायरिंग होने के साथ ही बोतलें चली हैं। गैंगवार में शुभम मोटा की जांघ में गोली लगने की सूचना है, जिसे प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं, इस मामले में अभी तक किसी भी गैंग की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।
..
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस क्राइम सीन पर पहुंचकर मौका मुआयना कर रही है। पता चला है कि गैंगवार के दौरान गैंगस्टरों ने क्राइम सीन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात गैंगस्टर शुभम अरोड़ा उर्फ मोटा दोस्त की पार्टी से वापस लौट रहा था। जहां रास्ते में सुभानी बिल्डिंग नवां मोहल्ला के नजदीक अंकुर गैंग से टकराव हो गया। आपसी झड़प के दौरान बदमाशों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे तक तोड़ दिए।
. .इस बीच दोनों गैंग की तरफ से गोलियां चलाई गईं और एक-दूसरे पर बोतलें भी फेंकी गईं। बताया जा रहा है कि इस दौरान गैंगस्टर शुभम अरोड़ा की जांघ में गोली लगी है। गोली को डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाल दिया है। अस्पताल में गैंगस्टर शुभम अरोड़ा की हालत स्थिर बताई जा रही है। शुभम करीब 2 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया है। शुभम पहले कांग्रेस का युवा नेता भी रह चुका है। राजनीतिक पार्टियों के साथ उसके अच्छे संबंध रहे हैं।
. .बता दें कि रात को वारदात के बाद पुलिस को फायरिंग की जानकारी तक नहीं मिली। सुबह इस बारे में पुलिस के सीनियर अधिकारियों को पता लगा तो उन्होंने क्राइम सीन पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। पता चला है कि अंकुर और शुभम अरोड़ा उर्फ मोटा पहले अच्छे दोस्त थे। चुनाव के दौरान दोनों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद से दोनों के बीच आपसी रंजिश बढ़ गई। जिसके चलते अब दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं। वहीं, पता चला है कि बीती रात भी अंकुर और शुभम के बीच व्हाट्सऐप पर किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई थी, जिसके चलते दोनों गैंगों के बीच टकराव हुआ है।
..