PTB News

Latest news
पंजाब में वोटिंग के दौरान बढ़ा तनाव, आपस में भिड़े आप और कांग्रेसी नेता, पंजाब, IPS अधिकारी को बचाने के मामले में माननीय हाईकोर्ट ने सरकार व पुलिस विभाग को दिए आदेश, बड़ी ख़बर, अब सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम, जानें वजह, खुशखबरी, Canada में रह रहे भारतियों के लिए, उपचुनाव से पहले पुलिस ने कैश सहित कांग्रेसी नेता को पकड़ा, पंजाब पुलिस कर्मी ने कर दिया ऐसा कांड क़ि पुलिस अधिकारी भी रह गए हैरान, किया गिरफ्तार, इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर ने ग्लासेस-फ्री विजन के लिए शुरुआत की एडवांस्ड 'स्माइल प्रो' तकनीक, के.एम.वी में पेरेंटस टीचर मीटिंग का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा हेल्दी बेबी शो का आयोजन, एच.एम.वी. की बैडमिंटन टीम ने इंटर कालेज मुकाबले में जीता गोल्ड,
Translate

पंजाब : फिर हुआ स्कूल बस हादसा, कई बच्चे हुए घायल, लोगों ने बच्चों को निकाला,

punjab-ludhiana-jagraon-private-school-bus-collide-wall

PTB Big Accident न्यूज़ लुधियाना : पंजाब के लुधियाना जिले के अधीन पड़ते जगराओं से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर कुछ दिन पहले शहर के सन्मति विमल जैन स्कूल की बस के हादसे के बाद भी स्कूल प्रशासन की आखें नहीं खुली और जिसके चलते आज एक और निजी स्कूल की बस ड्राइवर का कारनामा सामने आ गया। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल बस चला रहा था

.

.

और नियंत्रण खोकर एक दीवार के साथ बस को ठोक दिया, हालांकि इस हादसे में कुछ बच्चे को चोटें लगी, लेकिन गांव के आसपास के लोगों की सहायता से बस ड्राइवर को पकड़ कर जहां जमकर पीटा, वहीं बच्चों को बस से बहार भी निकला। बताया जा रहा है की इस दौरान ड्राइवर शराब के नशे में पूरी तरह से धुत्त था। ड्राइवर से जब पूछा की उसने शराब क्यों पी है तो उसने बताया कि उसने रात को शराब पी थी।

.

.

रात के समय कुछ शराब बच गई तो, उसने सुबह उठते पी ली, जिसके बाद वह गांव बर-साल से होते हुए अलग अलग 4 गांवों से 15-16 बच्चे लेकर गांव बुचकर पहुंचा। जहां पर शराब का नशा ज्यादा होने के कारण बस डोलती हुई सीधे घर की दीवार के साथ जाकर टकरा गई। टक्कर की आवाज सुन कर गांव के घरों से बाहर आ गए। लोगो ने पहले बच्चों को बस से बाहर निकला, फिर ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया।

.

.

ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत बस चालक को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी जगराओं के निजी स्कूल की बस ड्राइवर ने नशे की हालत में बस को पेड़ में ठोक दिया था। इस हादसे में एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में कई बच्चे घायल भी हो गए थे।

.

.

Latest News