PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

पंजाब में मिशन सेहतमंद का किया दिल्ली के मुख्यमंत्री व पंजाब के CM भगवंत मान ने आगाज, कहा सुधरेंगे अस्पतालों के हालात,

punjab-patiala-delhi-cm-arvind-kejriwal-patiala-speech-cm-punjab-bhagwant-mann-punjab-news

PTB Political न्यूज़ पटियाला : आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पटियाला पहुंचे। उनके साथ सीएम भगवंत सिंह मान और स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद है। उन्होंने माता कौशल्या अस्पताल में स्पेशल यूनिट का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर मरीजों का हालचाल पूछा।

.

.

इसके बाद वह पटियाला-संगरूर रोड स्थित न्यू पोलो ग्राउंड (एविएशन क्लब) में गए, जहां उन्होंने स्वस्थ पंजाब अभियान की शुरुआत की। आम आदमी पार्टी का कहना है कि 550 करोड़ से अस्पतालों के हालात सुधरेंगे। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के माता कौशल्या अस्पताल में आगमन को लेकर आसपास के बाजार पूरी तरह से बंद कर दिए गए। सुबह किसी भी दुकानदार को दुकान खोलने की इजाजत नहीं थी।

.

दोपहर 2 बजे दुकानें खुलनी शुरू हुई। 1:30 बजे दोनों सीएम अस्पताल से रैली स्थल को रवाना हुए। पटियाला आने से पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- ”आज गांधी जयंती के अवसर पर पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। सभी सरकारी अस्पतालों में OT, ICU आदि सभी सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा। पंजाब के सीएम के साथ मिलकर आज इसमें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।”

.

.

कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रूट प्लान भी जारी कर दिया है। संगरूर और समाना की ओर से पटियाला शहर में प्रवेश करने वाला यातायात मेन रोड के माध्यम से पटियाला शहर में प्रवेश नहीं करेगा और यह यातायात डकाला रोड, देवीगढ़ रोड – सनौर रोड के माध्यम से शहर में प्रवेश करेगा।

.

जबकि पटियाला शहर से संगरूर और समाना की ओर जाने वाला यातायात सनोर रोड-देवीगढ़ रोड-डकाला रोड के माध्यम से संगरूर और समाना की ओर जाएगा। फव्वारा चौक, पटियाला से खांडा चौक पटियाला तक लीला भवन चौक फव्वारा चौक पटियाला-ठीकरीवाला चौक राजिंदरा अस्पताल पटियाला से पुलिस स्टेशन पसियाना तक मुख्य सड़क (आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर) का उपयोग न करें।

.

Latest News

Latest News