Punjab police dept will take action against corrupt police officers Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां पुलिस के कुछ भ्रष्ट अफसरों और मुलाजिमों के कारण कई बार पूरे विभाग को आलोचना का शिकार होना पड़ता है / ऐसे में पुलिस विभाग अब अपने माथे पर लगा कलंक धोने में लग गया है / इसके अंतर्गत पंजाब पुलिस में भ्रष्ट मुलाजिमों और अफसरों पर अब तलवार लटक सकती है /
.दरअसल पंजाब पुलिस के कर्मचारियों और अफसरों और भ्रष्टाचार, फिरौती और तस्करी के मामलों में करीब 3,487 केस दर्ज हैं / अब विभाग विशेष पॉलिसी के अंतर्गत इनके ख़िलाफ़ बड़ा एक्शन ले सकता है / सूत्रों के मुताबिक डीजीपी दिनकर गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया है कि अच्छा काम करने वालों को उत्साहित किया जायेगा, जबकि गलत करने वालों पर सख़्त कार्यवाही होगी /
आपको यह भी यहां स्पष्ट कर दें कि ऐसे आधिकारियों और मुलाजिमों को विभाग की तरफ से बरख़ास्त कर दिया जायेगा, जिनके ख़िलाफ़ अगर कोई भी शिकायत सही पाई गई होगी / पुलिस विभाग इस लिए एक ख़ास पॉलिसी बना रहा है / इसके अंतर्गत सभी दाग़ी पुलिस कर्मचारियों और आधिकारियों का डाटा राज्य के सभी जिलों में से इकट्ठा किया गया है /
.सूत्रों का कहना है कि ऐसा इस लिए किया जा रहा है ताकि आगे से कोई भी पुलिस मुलाज़ीम और कर्मचारी ऐसी किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेने से पहले हजार बार सोचें / जो अधिकारी और कर्मचारी विभाग की बदनामी का कारण बनते हों / इसके साथ लोगों का भी पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा और लोग पुलिस के कामों की सराहना भी करेंगे /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Punjab police dept will take action against corrupt police officers Punjab