PTB News

Latest news
IVY वर्ल्ड स्कूल-गणतंत्र दिवस समारोह जालंधर इनोसेंट हार्ट्स में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस देश के लोगों को रिचार्ज के नाम पर लुट रही हैं मोबाइल कंपनियां, अब कसेगा शिकंजा, जाने पूरा मामला, अब विदेशी भक्त भी खुलकर दे सकेंगे दान, देश के प्रसिद्ध मंदिर को मिला FCRA लाइसेंस, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का ट्रायल हुआ पूरा, माइनस 10° में भी चलेगी, कोच में बाथरूम में हीटर की विशेष ... फिर हुए 135 के करीब दवाओं के सैंपल फेल, हार्ट, शुगर, हाई बीपी-डायबिटीज समेत कई टैबलेट के नाम शामिल, बड़ी खबर, प्रवेश वर्मा ने लगवाई अरविन्द केजरीवाल को यमुना में डुबकी, शुरू हुआ बवाल? Donald Trump ने व्हाइट हाउस में इस शख्स की एंट्री के बाद भारतीयों को लेकर दिया बड़ा ब्यान, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने गणतंत्र दिवस पर करवाई जा रही गतिविधियों के दौरान ज़ीरो कार्बन फुटप्रिंट इनि... केएमवी की अवनीत कौर और तनवीर कौर ने एम.कॉम सेमेस्टर-III के परिणामों में प्रथम स्थान किया हासिल,
Translate

इनोसेंट हार्ट्स में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

republic-day-celebrated-with-great-enthusiasm-at-innocent-hearts-the-campus-resonated-with-patriotic-spirit

विद्यालय के प्रांगण में गूँजे देशभक्ति के स्वर

.

PTB न्यूज़ शिक्षा : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड एवं कपूरथला रोड) में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने “स्वर्णिम भारत, विरासत और विकास” थीम के अंतर्गत पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। पूरे स्कूल के प्रांगण को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों से सजाया गया। विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के इतिहास व महत्व से अवगत करवाया गया।

.

.

उन्हें बताया गया कि यह दिन हमारे देश के संविधान को लागू होने और भारत को एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने का प्रतीक है। यह आज़ादी पर्व महापुरुषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर स्पीच, देशभक्ति के गीत, रोल प्ले व देशभक्ति की कविताएँ प्रस्तुत की गई।

.

छात्राओं ने नारी-शक्ति पर रोल प्ले द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी को प्रस्तुत करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। आईटी क्लब के द्वारा गणतंत्र दिवस पर पावर पॉइंट प्रस्तुत की गई, जिसमें भारत की संस्कृति, स्वर्णिम भारत दिखाते हुए भारत की विरासत को प्रस्तुत किया गया। डांस डिपार्टमेंट द्वारा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया‌। प्री-प्राइमरी के बच्चे राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की वेशभूषा में सजे बहुत मनमोहक लग रहे थे।

.

.

इन नन्हे बच्चों को भारतीय संस्कृति से संबंधित एक पीपीटी दिखाई गई , जिसमें उन्हें भारत की विविध संस्कृति, परंपराओं के बारे में जानकारी दी गई। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को समझाया कि प्रत्येक विद्यार्थी को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए एवं देश के विकास में हर संभव योगदान देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

.

Latest News