Shiromani Akali Dal Youth Wing leader of Patadan village in Patiala shoots suicide Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Sad न्यूज़ पटियाला : जिला पटियाला के अधीन पड़ते गांव पातड़ां के हल्का शुतराणा से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां शिरोमणि अकाली दल यूथ विंग के नेता ने देर रात खुद को गोली मारकर अपने आप को मौत के घाट उतार लिया /
.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पूर्व एमएलए वनिंदर काैर लूंबा के सियासी सचिव एवं शिअद यूथ विंग के संगठनात्मक सचिव गुरसेवक सिंह धूहड़ के रूप में हुई है / मृतक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठे इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है /
.वहीं इस घटना कि सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची व मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गई है / वहीं पुलिस को दिए गए बयानों में मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गुरसेवक सिंह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, लेकिन बीती रात उन्होंने अपने आप को गोली मार ली, इस बात का उनको भी गोली की आवाज सुनने के बाद ही पता चला /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Shiromani Akali Dal Youth Wing leader of Patadan village in Patiala shoots suicide Punjab