PTB न्यूज़ शिक्षा : सन 1996 में स्थापित डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर द्वारा दिनांक 20 मई 2023 को हर्ष उल्लास के साथ 27वां स्थापना वर्ष मनाया गया। समारोह में डॉक्टर रमेश आर्य उप प्रधान डीएवी कॉलेज प्रबंधिकृत कमेटी नई दिल्ली, अजय गोस्वामी सेकेटरी डीएवी कॉलेज, सुधीर शर्मा, समाजसेवी, रंजीत आर्य प्रधान आर्य समाज, भगत सिंह कॉलोनी जालंधर,
शांत गुप्ता व् संजय गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर हेमको इंडस्ट्रीज, कुंदन लाल अग्रवाल एवं रवींद्र शर्मा आर्य समाज, विक्रमपुरा जालंधर ने अपनी विशेष उपस्थिथि से इस अवसर को भव्य बनाया। इस उपलक्ष में प्रिंसिपल डॉक्टर जितेंद्र शर्मा जी ने टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ एवं विद्यार्थियों के साथ 27 हवन कुंड में महायज्ञ का आयोजन किया। इस हवन में कॉलेज की उन्नति एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आहूति डाली गई।
यज्ञ में मंत्र उच्चरण और साधु प्रवचन आचार्य श्री उदयन आर्य जी द्वारा किया गया। डॉक्टर रमेश आर्य जी ने स्टाफ और विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचन से संबोधित किया। सुधीर शर्मा जी एवं समस्त अतिथियों ने कॉलेज के विकास एवं वृद्धि पर आशीष प्रदान की। यज्ञ समारोह के समापन होने पर प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा ने स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कॉलेज के उज्जवल भविष्य की कामना की।