.
suspended punjab police dsp atul soni surrenders before court sent to jail
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ मोहाली : करीब 43 दिनों मोहाली पुलिस से आंख मिचौली खेल रहे पंजाब पुलिस के निलंबित डीएसपी अतुल सोनी ने सोमवार को जिला अदालत में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया / अब पटियाला जेल में रहेंगे, हालांकि इस दौरान कहा कि उन्हें इस केस में झूठ फंसाया गया है / उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है /
..
जानकारी के मुताबिक सोमवार को निलंबित डीएसपी अतुल सोनी ने एडिशिनल सिसिल जज सीनियर डिवीजन रुचि स्वपन शर्मा की अदालत में सरेंडर कर दिया / इस दौरान वह चुपके से अपने वकील सहित अदालत में पेश हुए / इसके बाद अदालत ने उन्हें पटियाला जेल भेज दिया / इस मामले पर उन्होंने ज्यादा बोलने से मना कर दिया साथ ही कहा कि उनके साथ जो भी हुआ है, वह गलत हुआ है /
..
जिक्रयोग है कि हाईकोर्ट से राहत न मिलने और पुलिस की सख्ती ने अतुल सोनी को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया था / पुलिस द्वारा उनके जानकारों और रिश्तेदारों तक के यहां दबिश दी जा रही थी / इसके अलावा उनके अरेस्ट वारंट और लुकआउट नोटिस तक जारी हो चुके थे / उनके सोशल साइट्स अकाउंट पर भी प्रशासन की नजर थी /
.इस संबंध में इंस्टाग्राम को भी पत्र लिखा गया था / बता दें कि अतुल सोनी कई फिल्मों व वीडियो एलबम में काम कर चुके हैं / उन्हें अपनी फिटनेस के लिए ‘सिंघम’ के नाम से जाना जाता है / आपको बता दें कि 18 जनवरी को डीएसपी अतुल सोनी और उनकी पत्नी सुनीता सोनी चंडीगढ़ के एक डिस्क में गए थे / वहां पर उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों में बहसबाजी और धक्का मुक्की तक हुई / पति ने उनके साथ मारपीट की और उस पर गोली तक चलाने की कोशिश की /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
suspended punjab police dsp atul soni surrenders before court sent to jail