[smartslider3 slider=7].
The five-storey building fell like the cards
कई लोगों के दबे होने की आशंका, पुलिस व जिला प्रशाशन ने शुरू किया रेक्सीयू, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर से एक ईमारत के गिरने का समाचार प्रकाश में आया है / गाजियाबाद से सटी खोड़ा कालोनी में पांच मंजिला इमारत आज देर शाम के समय गिर गई / इमारत के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है /
[smartslider3 slider=8].
बताया जा रहा है की लगातार दो दिनों से जारी बारिश के बाद यह दुसरा बड़ा हादसा गाजियाबाद में हुआ है / खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है / प्रशासनिक अधिकारी और बचाव दल की कई टीमें पहुंच गई हैं / बचाव अभियान चलाया जा रहा है /
[smartslider3 slider=9].
हालांकि इस मामले में गाजियाबाद के डीएम का कहना है कि बिल्डिंग को पहले ही खाली कराया जा चुका है / लगातार बारिश होने की वजह से आसपास के रास्ते को भी खाली करा लिया गया था / इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है /
[smartslider3 slider=10].
इस हादसे पर गाजियाबाद के एसपी का कहना है कि इमारत 5 मंजिला है / कुछ समय पहले इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था / कोई यहां रह नहीं रहा था / इमारत को खाली कराया गया था, फिर भी देख रहे हैं कहीं कोई दबा तो नहीं है /
[smartslider3 slider=11].
बताया जा रहा है की बिल्डिंग रफीक मालिक नाम के बिल्डर की थी और सबसे नीचे बेसमेंट था / उसके ऊपर एक जूते की दुकान का शोरूम था / बिल्डिंग में एक एसी की दुकान, कपड़े की दुकान का मॉल और एक्सिस बैंक का एटीएम था / बिल्डिंग के ऊपर 4 मंजिल फ्लैट थे, जिनमें फिनिशिंग का काम चल रहा था /
[smartslider3 slider=14].
दिन पहले रात में हाइवे पर काम करने वाली एक क्रेन के घुसने से इसका पिलर अंदर घुस गया था / शोरूम में 15 दिन पहले आग भी लगी थी / जिसके बाद तीनों फ्लोर पर ऊपर के हिस्से में क्रेक आ गया था /
[smartslider3 slider=15].
[smartslider3 slider=17].
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को भी गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर कॉलोनी में एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी / मलबे में करीब 13 लोग मजदूरों के फंसे होने की सूचना थी /
[smartslider3 slider=18].
[smartslider3 slider=19].
The five-storey building fell like the cards