.
.
Trinity College Jalandhar organized Khuda Hafiz-2019
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : ट्रिनिटी कॉलेज जालन्धर में 6वे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विदायगी प्रोग्राम खुदहाफिज़ 2019 करवाया गया / इस प्रोग्राम में कॉलेज के डिरेक्टर रेव फादर पीटर जी मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे / छात्रा गुनिका ने सभी का इस प्रोग्राम में आने पर स्वागत किया / प्रोग्राम की शुरुआत भक्ति संगीत से हुई / बाद में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया /
.
.
इस उपरान्त सभी विभागों की तरफ से पुरे साल करवाए गए मुकाबलों में तथा अकादमिक गतिविधियों में विजयी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया / विद्यार्थियों को कॉलेज की तरफ से अलग अलग स्कॉलरशिप भी बांटे गए / जिसमे बिशप फ्रांको मुलकल पंजाबी स्कॉलरशिप विद्यार्थी भुपिंदर तथा मनदीप को दिया गया /

एक्सकैलेन्सी अवार्ड रुपिंदर, ग्रेस, एलिज़ाबेथ और प्रिया को दिया गया / मुख़्य मेहमान फादर पीटर जी ने अपने भाषण में कहा कि ट्रिनिटी कॉलेज विद्यार्थियों को पारिवारिक माहौल देता है ताकि उनका सर्वपक्षी विकास हो सके /
.
.
इस के बाद विद्यार्थियों ने अपने बिताये तीन सालो का अनुभव सब के साथ साझा किया / प्रोग्राम में मिस्टर ट्रिनिटी आशीष ने तथा मिस ट्रिनिटी का ख़िताब ग्रेस ने जीता / विद्यार्थी प्रियंका सपना और रूपांशु ने मंच संचालन की भूमिका बखूबी निभाई /
इस प्रोग्राम के संचालक असि प्रो हरप्रीत कौर थे / प्रिंसिपल अजय पराशर, सिस्टर रीता, सिस्टर प्रेमा, प्रो बलजीत कौर, प्रो पूजा गाबा, प्रो जैस्सी जूलियन, प्रो निधि शर्मा, प्रो अशोक कुमार, प्रो समृति, प्रो नीतू खन्ना, प्रो ऋतू बाला, प्रो प्रतिभा तथा समूह अध्यापकगण मौजूद थे अंत में राष्ट्रगान द्वारा प्रोग्राम की समाप्ति हुई /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Trinity College Jalandhar organized Khuda Hafiz-2019