PTB News

Latest news
जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की जेल में आखिर कैसे गुजरी रात, हुए भावुक, पंजाब में उप-चुनाव की हुई घोषणा, 19 जून को होगी वोटिंग, किस-किस पार्टी ने किस-किस नेता को उतारा चुना... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਬਾਇਓਲੌਜੀਕਲ ਡਾਈਵਰਸਟੀ ਦਿਵਸ, इनोसेंट हार्ट्स ने दिशा के तत्वावधान में “टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन” पर शिक्षा सम्मेलन का किया आयोजन, कपूरथला में CIA इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार, लाखों की डील से जुड़ा है मामला, जालंधर से सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा के घर पर पड़ी विजिलेंस विभाग की रेड, मचा हड़कंप, PCM SD कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी प्रतिभा खोज परीक्षा (सी... बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फाउंडर डायरेक्टर स... हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भेंट, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट,
Translate

एचएमवी में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना : हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप का दूसरा दिन व समापन समारोह,

valedictory-day-of-workshop-on-empowering-women-in-media-future-journalists-for-a-greener-punjab-at-hmv-college-jalandhar

.

PTB News शिक्षा : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. (डॉ.) श्रीमती अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना : हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर वातावरण शिक्षा प्रोग्राम का आयोजन, स्टेट नोडल एजेंसी, पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एवं टैक्नालॉजी अधीन, सीएमएस वातावरण एवं हंसराज महिला महाविद्यालय के सहयोग से वातावरण मंत्रालय, फोरैस्ट एवं क्लाईमेट चेंज भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

.

.

इस अवसर सीएमएस वातावरण के डिप्टी डायरेक्टर साची भारती व मुख्य वक्ता मनीष चन्द्र मिश्रा, सहायक संपादक, मोन्गाबे भारत एवं कैनचो (सीएमएस वातावरण टीम के सदस्य) उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया, कनवीनर डॉ. रमा शर्मा, आशीष चड्ढा एवं को-कनवीनर श्रीमती ज्योति सहगल एवं सुश्री सोनाली बेरी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर सीएमएस टीम द्वारा प्रतिभागियों को प्रोजैक्ट वर्क दिया गया तथा फिर उसका मूल्यांकन कर उसमें सुधार कर उसे अधिक परिपक्व करने हेतु सुझाव दिए गए।

valedictory-day-of-workshop-on-empowering-women-in-media-future-journalists-for-a-greener-punjab-at-hmv-college-jalandhar

इसमें छात्राओं को संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई जो उनकी प्रोफेशनल लाइफ में सहायक रहेगी। इस व्यावहारिक ज्ञान के द्वारा छात्राओं ने अत्याधिक ज्ञान अर्जित किया। छात्राओं को टीम वर्क के बारे में शिक्षित कर उनकी अलग-अलग टीम बनाकर उनको प्रोजैक्ट दिए गए ताकि वह सहभागिता का ज्ञान भी प्राप्त कर सकें। साची भारती ने प्रतिभागियों को टीम वर्क की महत्ता व प्रोजेक्ट वर्क के बारे में विभिन्न टिप्स प्रदान किए।

.

.

मुख्य वक्ता मनीष चन्द्र मिश्रा ने प्रतिभागियों को रिपोर्टिंग की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। प्राचार्या प्रो. (डॉ.) श्रीमती अजय सरीन ने समस्त वर्कशाप टीम को इस प्रयास हेतु बधाई दी व भविष्य में भी इस तरह के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया। समागम के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. रमा शर्मा एवं आशीष चड्ढा ने संभाला। इस अवसर पर विभागीय सदस्य सुश्री गायत्री, सुश्री हिना धीर, भव्या मनोचा भी उपस्थित रहे।

.

.

Latest News