PTB News

Latest news
मोगा सेक्स स्कैंडल मामला, एसएसपी, एसपी और दो इंस्पेक्टरों को माननीय अदालत ने सुनाई कितने साल की सजा, एचएमवी में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना : हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर दो दिवसीय वर्क... जालंधर, जिलाधीश के सख्त निर्देशों पर केमिस्ट की दुकान से 2 लाख रूपये की दवाएं की जब्त, FIR दर्ज, पंजाब पुलिस के एक बड़े IPS अधिकारी का महिला के साथ कथित तौर पर Audio हुआ Viral, चिट्टा तस्कर लेडी कांस्टेबल मामला, पंजाब पुलिस के एक बड़े IPS अधिकारी व स्व. सिद्धू मूसेवाला के घर से... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में ‘ए गोल्डन लिगेसी: रोशनझ’ का आयोजन जालंधर, आखिर कौन हैं PPS अधिकारी नरेश डोगरा, जो नहीं हैं किसी भी पहचान के मोहताज, पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, IPS, PPS सहित करीब 162 पुलिस अधिकारीयों के हुए तबादले, 65 DSP भी किये गए... जालंधर के दो ठग Travel Agent भाइयों ने मिलकर मारी PR दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक की पत्नी ने ... SSP जालंधर देहात गुरमीत सिंह का हुआ तबादला, अब किस अधिकारी को सोंपी गई जिम्मेदारी,
Translate

एचएमवी में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना : हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप का दूसरा दिन व समापन समारोह,

valedictory-day-of-workshop-on-empowering-women-in-media-future-journalists-for-a-greener-punjab-at-hmv-college-jalandhar

.

PTB News शिक्षा : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. (डॉ.) श्रीमती अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में मीडिया में महिलाओं को सशक्त बनाना : हरित पंजाब के लिए भावी पत्रकार विषय पर वातावरण शिक्षा प्रोग्राम का आयोजन, स्टेट नोडल एजेंसी, पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एवं टैक्नालॉजी अधीन, सीएमएस वातावरण एवं हंसराज महिला महाविद्यालय के सहयोग से वातावरण मंत्रालय, फोरैस्ट एवं क्लाईमेट चेंज भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

.

.

इस अवसर सीएमएस वातावरण के डिप्टी डायरेक्टर साची भारती व मुख्य वक्ता मनीष चन्द्र मिश्रा, सहायक संपादक, मोन्गाबे भारत एवं कैनचो (सीएमएस वातावरण टीम के सदस्य) उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया, कनवीनर डॉ. रमा शर्मा, आशीष चड्ढा एवं को-कनवीनर श्रीमती ज्योति सहगल एवं सुश्री सोनाली बेरी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर सीएमएस टीम द्वारा प्रतिभागियों को प्रोजैक्ट वर्क दिया गया तथा फिर उसका मूल्यांकन कर उसमें सुधार कर उसे अधिक परिपक्व करने हेतु सुझाव दिए गए।

valedictory-day-of-workshop-on-empowering-women-in-media-future-journalists-for-a-greener-punjab-at-hmv-college-jalandhar

इसमें छात्राओं को संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई जो उनकी प्रोफेशनल लाइफ में सहायक रहेगी। इस व्यावहारिक ज्ञान के द्वारा छात्राओं ने अत्याधिक ज्ञान अर्जित किया। छात्राओं को टीम वर्क के बारे में शिक्षित कर उनकी अलग-अलग टीम बनाकर उनको प्रोजैक्ट दिए गए ताकि वह सहभागिता का ज्ञान भी प्राप्त कर सकें। साची भारती ने प्रतिभागियों को टीम वर्क की महत्ता व प्रोजेक्ट वर्क के बारे में विभिन्न टिप्स प्रदान किए।

.

.

मुख्य वक्ता मनीष चन्द्र मिश्रा ने प्रतिभागियों को रिपोर्टिंग की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। प्राचार्या प्रो. (डॉ.) श्रीमती अजय सरीन ने समस्त वर्कशाप टीम को इस प्रयास हेतु बधाई दी व भविष्य में भी इस तरह के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया। समागम के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. रमा शर्मा एवं आशीष चड्ढा ने संभाला। इस अवसर पर विभागीय सदस्य सुश्री गायत्री, सुश्री हिना धीर, भव्या मनोचा भी उपस्थित रहे।

.

.

Latest News