PTB News

Latest news
जालंधर प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए क्या किये इंतजाम, पंजाब के किस जिले में किया पाक... पंजाब में पाकिस्तानी हमले के बीच पुलिस थाने को उड़ाने की आंतकियों की साजिश नाकाम, टाइम बम और RDX सहित... जालंधर में धमाकों की आवाज के बीच, जिलाधीश डॉ हिमांशु अग्रवाल ने की जनता से अपील, पढ़ें, पंजाब में पाकिस्तान का हमला :पठानकोट एयरबेस और जालंधर में ड्रोन-मिसाइल अटैक को कोशिश, स्कूल-कॉलेज कि... पाकिस्तान हमला, धर्मशाला में चल रहे IPL मैच को बीच में किया गया खत्म, दर्शकों ने लगाए पाकिस्तान मुर्... जालंधर में फिर की पाकिस्तानी ने मिसाइल से हमले की नाकाम कोशिश, सेना ने ड्रोन सिस्टम से डिस्ट्रोय एचएमवी की बी.वॉक (मेेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर -5 की छात्राएं टॉप पर, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में “इनकम टैक्स पोर्टल नेविगेशन: एंपावरिंग लर्नर्स विद ई- फा... इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की स्कूल शाखाओं ने मनाया श्री रबीन्द्रनाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव,
Translate

जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला,

#connivance #which #JalandharMLA #officers #bigscam #worth #crores #took #place #middle #city #FormerMLA #SheetalAngural #JalandharWest #bigdisclosure

CM साहब, DC व विजिलेंस अधिकारी पर तो की कारवाई, अपने भ्र्ष्ट MLA के खिलाफ करेंगे कारवाई कब,

कहा, नहीं हुई करवाई तो जल्द केंद्र की जांच एजेंसियों से करवाउंगा कारवाई,

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब के विजिलेंस चीफ वरिंदर कुमार को हटाने के बाद सोमवार देर शाम पूर्व विधायक शीतल अंगुराल सोशल मीडिया पर लाइव हुए। उन्होंने दावा किया कि, मुख्यमंत्री साहिब मैंने एक साल की मेहनत के बाद, ऐसे तथ्य जुटाएं हैं, जिससे आप के ही विधायक ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा जुटाया है। यह पैसा लोगों की जेबों से जबरन निकाले गए हैं।

.

पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जालंधर वेस्ट हलके से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- मैं सीएम मान का धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि आखिरकार सीएम ने कार्रवाई कर ही दी। पूर्व विधायक अंगुराल ने कहा- मुझे अभी पता चला है कि विजिलेंस चीफ और एक बड़े अधिकारी को उनके पद से हटाया गया है। मगर मैं सीएम भगवंत मान को अवगत करवाना चाहता हूं कि जालंधर शहर का एक AAP एमएलए अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा खा चुका है।

.

.

लाइव होकर विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- मैं इंतजार कर रहा हूं कि सीएम मान कब जालंधर में पक्के तौर पर रहने के लिए आएंगे। सीएम मान आ जाएं, फिर मैं उन्हें मिलने के लिए जरूर जाऊंगा। मैंने एक साल में बहुत से दस्तावेज इकट्ठा किए हैं। उसमें सभी के कच्चे चिट्ठे हैं। इसलिए आप जालंधर आएं तो मैं आपको आकर इन सभी बातों के बारे में बताऊंगा। आगे शीतल ने कहा- 100 करोड़ रुपए खाने वाला AAP विधायक सीएम की छवि को भी खराब कर रहा है।

.

अगर किसी एमएलए ने करप्शन की है, उसके खिलाफ सीएम मान कार्रवाई करें। एमएलए द्वारा खाए गए पैसे, सरकार के थे, ना कि किसी और के। मगर उक्त एमएलए खुद ही पैसे खा गया। विधायक अंगुराल ने आगे कहा- जालंधर के अधिकारी भी उक्त एमएलए के साथ मिलकर करप्शन कर रहे हैं। शहर में पंजाब सरकार के नहरी विभाग की करीब 70 करोड़ रुपए की जगह पड़ी है। मगर उक्त जगह पर उक्त आप विधायक अधिकारियों के साथ मिलकर अपने चहेतों के नाम पर

.

करवाने की कोशिश कर रहे हैं। ये काम पिछले करीब दस माह से चल रहा है। कई बिल्डरों से इसे लेकर पैसे भी ले लिए गए। इसलिए इस मामले में पंजाब के एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की जाए। पूर्व विधायक अंगुराल ने आगे कहा- उक्त विधायक ने शहर के बीचोबीच फुटबॉल चौक के पास 84 मरले के करीब जगह खरीदी है, ये जगह पर उन्हीं पैसों से खरीदी गई है। उक्त जगह पर शोरूम बन रहा है,

.

जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है। अंगुराल ने आगे कहा- ये सरकार का फेलियर है कि सरकार को इस करप्शन के बारे में पता कैसे नहीं चला। शहर के बीचोबीच नाज सिनेमा के पास 9 शोरूम खड़े कर दिए गए। जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपए रखी गई है। कहीं से भी उक्त बिल्डिंग को पास नहीं करवाया गया। उक्त शोरूम तक जाने का रास्ता नहीं था, तो रोड पर बने नाज सिनेमा वाले कॉम्प्लेक्स के अंदर से ही उसका रास्ता निकाल दिया गया।

.

Latest News