PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब में स्कूली बच्चों की खूब मौज लगी हुई है। बता दें कि होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद इस महीने फिर लगातार 3 छुट्टियां पड़ने जा रही हैं। जिससे बच्चों में खुशी की लहर है। बता दे कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के कारण 23 मार्च को प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस महीने लगातार 3 छुट्टियां आ रही है।
. .23 मार्च को शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के के मौके पर छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं इसके बाद राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च दिन सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल इस दिन ईद-उल-फितर है, जिसके चलते पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में अवकाश का ऐलान किया गया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अन्य शैक्षणिक विभाग बंद रहेंगे।
. .बता दें कि 31 मार्च सोमवार है जबकि 30 मार्च रविवार है। इससे पहले कुछ स्कूलों और दफ्तरों में शनिवार को भी छुट्टी रहती है, इसलिए शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार 3 छुट्टियां रहेंगी। इस्लाम में ईद का विशेष महत्व है। इसे उपवास की समाप्ति में मनाया जाता है। इस दिन लोग सुबह नमाज़ पढ़ते हैं और अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं। इसके बाद लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस दिन विभिन्न व्यंजनों के साथ-साथ मिठाइयां भी बनाई जाती हैं।
. .